स्पोर्ट्स/फिल्मी

वेस्टइंडीज दौरे से पहले वायरल हुई विराट कोहली की इंस्टा स्टोरी, क्रिप्टिक पोस्ट देख परेशान हुए फैंस | virat kohli new cryptic instagram stories goes viral indian cricket team sports news

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Virat
Kohli:

टीम
इंडिया
के
स्टार
बल्लेबाज
विराट
कोहली
क्रिकेट
ही
नहीं
बल्कि
अपनी
इंस्टा
स्टोरी
को
लकर
भी
सुर्खियों
में
बने
रहते
हैं।
कोहली
लगभग
एक
सप्ताह
से
क्रिकेट
से
दूर
हैं
और
12
जुलाई
से
शुरू
होने
वाले
दौरे
के
लिए
वेस्टइंडीज
जाने
से
पहले
फिलहाल
ब्रेक
का
आनंद
ले
रहे
हैं,
इस
बीच
क्रिकेटर
ने
ऐसा
क्या
कर
दिया
जो
फैंस
के
बीच
खलबली
मच
गई,
आइए
जानते
हैं।

दरअसल,
आईपीएल
2023
के
दौरान
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
और
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
बीच
मैच
में
लखनऊ
में
हुए
विवाद
के
बाद
कोहली
इंस्टाग्राम
पर
समय-समय
पर
क्रिप्टिक
मैसेज
पोस्ट
करते
हुए
देखे
जा
सकते
हैं।
हाल
ही
में
उन्होंने
ऐसा
ही
एक
क्रिप्टिक
पोस्ट
डब्ल्यूटीसी
फाइनल
में
भारत
की
हार
के
बाद
किया
था।

virat kohli

हालांकि,
विराट
कोहली
की
लेटेस्ट
इंस्टा
स्टोरी
ने
फैंस
को
हैरान
कर
दिया
है।
विराट
कोहली
ने
अपनी
इंस्टा
स्टोरी
पर
इंग्लिश
आध्यात्मिक
शिक्षक
रूपर्ट
स्पिरा
का
एक
कोट
पोस्ट
करते
हुए
लिखा,
‘प्यार
हमारे
साझा
अस्तित्व
की
पहचान
है।
आप
वह
खुशी
हैं
जो
आप
चाहते
हैं।’
कोहली
की
इस
स्टोरी
के
बाद
फैंस
की
प्रतिक्रियाएं
आना
शुरू
हो
गईं।

कोहली
ने
आखिरी
बार
इसी
महीने

ओवल
में
डब्ल्यूटीसी
फाइनल
में
मैच
खेले
थे,
जहां
ऑस्ट्रेलिया
ने
टीम
इंडिया
को
209
रन
से
हराकर
खिताब
अपने
नाम
कर
लिया,
और
आईसीसी
ट्रॉफी
के
लिए
भारत
का
इंतजार
और
लंबा
कर
दिया
था।
इस
टूर्नामेंट
में
मिली
हार
के
बाद
भी
विराट
कोहली
ने
इंस्टा
स्टोरी
शेयर
की
थी।

ये भी पढ़ें-' मुझे मत रोकिए...,' आकाश चोपड़ा ने सुनाया 19 साल पुराना किस्सा, बताया कौन था MS Dhoni का कंपटीटरये
भी
पढ़ें-‘
मुझे
मत
रोकिए…,’
आकाश
चोपड़ा
ने
सुनाया
19
साल
पुराना
किस्सा,
बताया
कौन
था
MS
Dhoni
का
कंपटीटर

कोहली
के
वेस्टइंडीज
दौरे
का
हिस्सा
बनने
की
उम्मीद
है,
जोकि
12
जुलाई
से
13
अगस्त
तक
दोनों
टीमों
के
बीच
खेला
जाएगा।
ये
मुकाबला
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
के
साथ
शुरू
हो
रहा
है।
इसके
बाद
भारत
को
तीन
एकदिवसीय
मैच
और
पांच
टी20
मैच
खेलने
हैं।
फिलहाल
खिलाड़ियों
के
नाम
का
ऐलान
नहीं
किया
गया
है।

English summary

virat kohli new cryptic instagram stories goes viral indian cricket team sports news




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!