Home मध्यप्रदेश Honor Killing:प्रेमी जोड़े का हत्या से पूर्व का वीडियो वायरल, प्रेमिका बोली-...

Honor Killing:प्रेमी जोड़े का हत्या से पूर्व का वीडियो वायरल, प्रेमिका बोली- हमने शादी कर ली, परेशान ना करें – Honor Killing: Video Of Morena Lover Couple Before The Murder Went Viral

45
0

[ad_1]

Honor Killing: Video of Morena lover couple before the murder went viral

प्रेमी जोड़ा जिसकी हत्या हुई (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के रतन बसई गांव में प्रेमीजोड़े की हत्या किए जाने से पूर्व दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं के द्वारा बनाया गया वीडियो अब वायरल हो गया है। इस वीडियो में प्रेमी जोड़ा शिवानी तोमर और राधेश्याम तोमर दोनों लेटे हुए हैं और वीडियो बनाकर शिवानी कह रही है कि वह और राधेश्याम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, वे दोनों अपनी मर्जी से घर से भागे हैं।

पुलिस के अनुसार राजपाल ने राधेश्याम एवं शिवानी के भागने की घटना वाले दिन ही उनकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि वीडियो मई माह का है। पुलिस के अनुसार छह मई 2023 को भी राधेश्याम एवं शिवानी घर से भागे थे और 13 मई को बरामद हुए थे, यह वीडियो भी उसी दौरान का है। अंबाह के रतन बसई गांव में रहने वाली शिवानी तोमर (18) और पुरा बरबाई निवासी राधेश्याम तोमर (21) एक-दूसरे से प्रेम करते थे। उनके घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे, इसलिए शिवानी और राधेश्याम छह मई को घर से भाग गए थे। 13 मई को दोनों को उत्तर प्रदेश से ढूंढकर अंबाह थाने लाया गया। यहां पुलिस ने दोनों को उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया था।

शिवानी और राधेश्याम तीन जून को एक बार फिर लापता हो गए। चार जून को घरवालों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।राधेश्याम के परिजन ने शिवानी के घरवालों द्वारा प्रेमी जोड़े की हत्या करने किए जाने का अंदेशा भी जताया था। उन्होंने मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र चौहान से मिलकर पूरा मामला बताया।

चौहान ने संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक जितेंद्र शर्मा को विशेष इन्वेस्टिगेशन करने के निर्देश दिए। जांच के दौरान मोबाइल की कॉल डिटेल, सीसीटीवी कैमरे के सीडीआर और अन्य तथ्यों के आधार पर शिवानी के घरवालों पर पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने शिवानी के परिवार वालों से सख्ती से पूछताछ की। इसमें वे टूट गए। शिवानी के पिता राजपाल तोमर ने पुलिस के सामने कबूल कर लिया कि उन्होंने दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव चंबल नदी में फेंक दिए। फिलहाल, पुलिस दोनों शवों को नदी से निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन 48 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है। दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं की तलाश जारी है।

वायरल वीडियो में शिवानी तोमर कह रही है कि हम अपनी इच्छा से आए हैं। हमारी किसी ने मदद नहीं की और न ही हम किसी की हेल्प लेना चाहते हैं। हमें न ही किसी ने भगाया है, न ही मजबूर किया है। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए हम भाग आए हैं। जो अच्छा लगा, वो हमने कर लिया। हमें घरवाले परेशान न करें, न आपके और न हमारे। हमने शादी कर ली है। हमें परेशान न करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here