Home मध्यप्रदेश Morena Accident News:तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में तीन...

Morena Accident News:तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, एक महिला घायल – Morena Accident News: Collision Of High Speed Bike, Three Killed In Painful Accident, One Woman Injured

16
0

[ad_1]

Morena Accident News: collision of high speed bike, three killed in painful accident, one woman injured

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुरैना जिले में शनिवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार एक बाइक पर शेलेन्द्र (पिता निहाल सिंह गुर्जर, उम्र 19 साल, निवासी बमरौली) अपने गांव बमरौली से मोटरसाइकिल पर आ रहा था। वह रिठौरा क्षेत्र के दिसेंटा की पुलिया के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टकरा गया। दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें एक महिला व दो पुरुष थे। 

दिसेंटा की पुलिया के पास दोनों मोटरसाइकिलें आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बमरौली निवासी शेलेन्द्र,  सोनी वाल्मीक और रंजीत वाल्मीक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सोनी वाल्मीक अपनी पत्नी ममता और साढू रंजीत वाल्मीक के साथ मालनपुर से मुरैना जा रहा था। हादसे में सोनी वाल्मीक की पत्नी ममता वाल्मीक गंभीर रूप से घायल हो गईं। ममता बाइक में पीछे बैठी थी, जिसके चलते उसकी जान बच गई।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों की मोटरसाइकिलें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। तीनों की लाशें सड़क पर बिखरी थीं। ममता वाल्मीक भी बेहोश थीं। रिठौरा थाना पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची। ममता वाल्मीक को तुरंत इलाज के लिए नूराबाद अस्पताल भेजा गया। वहां से उसको ग्वालियर रैफर कर दिया गया। वहीं तीनों मृतकों के शव को पीएम के लिए नूराबाद पीएम हाउस पर भेजा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here