मध्यप्रदेश

Shivranjani Tiwari:बागेश्वरधाम पहुंचीं शिवरंजनी, धीरेंद्र शास्त्री से नहीं हो पाएगी मुलाकात – Shivranjani Tiwari: Shivranjani Reached Bageshwardham, Dhirendra Shastri Will Not Be Able To Meet


शिवरंजनी तिवारी देर रात बागेश्वरधाम पहुंच गईं।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक पदयात्रा करते हुए यूट्यूबर शिवरंजनी तिवारी शुक्रवार देर रात बागेश्वरधाम पहुंच गई हैं। हालांकि उनकी मुलाकात पं. धीरेंद्र शास्त्री से नहीं हो सकेगी, क्योंकि शास्त्री एंकातवास में हैं। 

बता दें कि शिवरंजनी तिवारी और बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में हैं। शुक्रवार शाम को शिवरंजनी तिवारी 46 दिन की यात्रा के बाद आखिरी पड़ाव पर मौन धारण कर छतरपुर से बागेश्वर धाम की ओर निकली थीं। मीडिया से मुलाकात के बाद शिवरंजनी ने मौन धारण किया था। इससे पहले उन्होंने बताया था कि मौन व्रत बागेश्वर धाम पर जल चढ़ाकर खोलेंगी। छतरपुर पहुंचते ही शिवरंजनी की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था। 

शादी की बात का कर चुकीं खंडन

मेडिकल छात्रा शिवरंजनी का नाम बागेश्वर बाबा के साथ जोड़ा जा रहा है। साथ ही दोनों के शादी करने की भी खबरें आ रही थीं। इन सभी सवालों पर मेडिकल छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने छतरपुर पहुंचकर शादी से जुड़े सवालों के साथ जवाब दिए थे। धीरेंद्र शास्त्री से शादी के सवाल पर शिवरंजनी ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मेरा शादी का संकल्प है, ना ही मेरा पर्चा खुला, न ही मेरे संकल्प के बारे में किसी को पता चला। शिवरंजनी ने गंगौत्री से बागेश्वर धाम तक की यात्रा पर कहा कि मेरा जो संकल्प था वह यह था ”मैं पूज्य बालाजी के दर्शन करूं और मैं जब 11वीं में थी तब बायो सब्जेक्ट लिया था। मैं कैंसर की डॉक्टर बनना चाहती हूं, बालाजी मुझे इस फील्ड में सक्सेस दे देना। यही मेरी कामना थी। मेरी शादी की कोई कामना नहीं थी, लोगों ने वे वजह मेरी यात्रा को शादी से जोड़ दिया।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!