[ad_1]

कमलनाथ के बयान को जयस ने खारिज करते हुए गलत बताया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के बड़वानी पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जयस को लेकर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि जयस का डीएनए कांग्रेस का है। अब इस बयान को लेकर सियासत शुरू हो गई है। जयस ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जयस का डीएनए ना तो कांग्रेस का है, ना ही बीजेपी का, वह सिर्फ आदिवासियों का है। भाजपा ने जयस को कांग्रेस की टीम बी बताया है।
बता दें कि बड़वानी जिले के पाटी में नारी सम्मान योजना के सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जयस संगठन को लेकर दिए गए बयान ने अब तूल पकड़ लिया है। कमलनाथ ने बड़वानी में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जयस में कांग्रेस का ही डीएनए और खून है। इस बयान को लेकर जयस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो जारी करते हुए इसका खंडन किया है, और कहा है कि जयस सिर्फ एक विचारधारा पर काम करने वाला संगठन है। इसमें किसी पार्टी वो चाहे कांग्रेस हो या भाजपा किसी का भी डीएनए नहीं है। उनमें सिर्फ आदिवासी समाज और उनके माता-पिता का डीएनए है।
मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने कमलनाथ के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ही मामले में खुलासा कर दिया कि कांग्रेस और जयस एक ही है। यह कांग्रेस की टीम बी है। आदिवासी समाज के नाम पर रोटी सेंक रहे हैं, और समाज के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। यह सिर्फ आदिवासी समाज और युवाओ को गुमराह कर रहे हैं। बता दें कि नारी सम्मान योजना के सम्मेलन में बड़वानी पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जयस संगठन ने जयस का पंचा पहनाकर स्वागत किया था।
[ad_2]
Source link



