Oliver Whitehouse: 12 साल के ओलिवर व्हाइटहाउस ने क्रिकेट जगत में रचा इतिहास, 1 ओवर में चटकाए 6 विकेट | oliver whitehouse 12 year old player claims double hat trick in one over

Cricket
oi-Sohit Kumar
Oliver
Whitehouse:
क्रिकेट
के
किसी
भी
फॉर्मेट
में
हैट्रिक
लगाना
किसी
के
लिए
भी
आसान
नहीं
है,
ऐसे
में
अगर
कोई
एक
ओवर
में
डबल
हैट्रिक
लगा
दे,
तब
ये
किसी
आश्चर्य
से
कम
नहीं
होगा,
और
जब
पता
चले
कि
ये
कारनामा
किसी
12
वर्षीय
जूनियर
खिलाड़ी
ने
किया
है,
तब
तो
दिग्गज
भी
हैरान
हो
जाएंगे,
लेकिन
ऐसा
हुआ
है।

दरअसल,
12
साल
के
जूनियर
गेंदबाज
ओलिवर
ने
ये
महान
उपलब्धि
अपने
नाम
की
है।
ओलिवर,
ब्रॉम्सग्रोव
क्रिकेट
क्लब
के
लिए
खेलते
हैं।
उन्होंने
कुकहिल
के
खिलाफ
9
जून
को
एक
या
दो
नहीं
बल्की
पूरे
8
बल्लेबाजों
को
आउट
किया
है,
इतना
ही
नहीं
उन्होंने
ये
विकेट
बिना
कोई
रन
दिए
अपने
नाम
किए
हैं।
ओलिवर
व्हाइटहाउस
ने
कुकहिल
के
खिलाफ
ब्रोम्सग्रोव
क्रिकेट
क्लब
के
लिए
खेलते
हुए
एक
मैच
के
दौरान
यह
उपलब्धि
हासिल
की।
उन्होंने
दो
ओवरों
में
बिना
कोई
रन
दिए
आठ
विकेट
लिए।
ब्रोम्सग्रोव
क्रिकेट
क्लब
के
पहले
कप्तान
जेडेन
लेविट
ने
बीबीसी
को
बताया
कि
उन्हें
यकीन
नहीं
हो
रहा
था
कि
उसने
ये
सब
कैसे
हासिल
किया
है।
लेविट
ने
कहा,
‘उसे
नहीं
पता
कि
उसने
जो
प्रदर्शन
किया
है
उसका
महत्व
क्या
है।
एक
ओवर
में
डबल
हैट्रिक
प्राप्त
करना
आश्चर्यजनक
है।
यह
एक
अद्भुत
प्रयास
है
और
मुझे
लगता
है
कि
वह
शायद
तब
तक
इसके
महत्व
को
महसूस
नहीं
करेगा
जब
तक
कि
वह
बड़ा
नहीं
हो
जाता।’
What
an
achievement
for
our
u12
player.
His
final
match
figures
were
2–2-8-0
!
Only
2
wickets
in
his
second
over
🐗🏏
pic.twitter.com/0L0N36HIcI—
Bromsgrove
Cricket
Club
(@BoarsCricket)
June
11,
2023
🏏
Howzat
possible?!A
#Worcestershire
boy’s
being
hailed
as
a
‘cricketing
sensation’
–
after
bowling
out
six
players
in
a
row,
in
ONE
over!
🤩Ollie,
12,
completed
the
incredible
feat
playing
for
@BoarsCricket
FAO
@benstokes38
–
can
you
get
this
lad
in
the
Ashes
squad?
🏏
pic.twitter.com/7bVjx2sgMo—
Tom
Edwards
✍️🎙️👨💻
(@tomedwardsbbchw)
June
15,
2023
व्हाइटहाउस,
जिसने
अविश्वसनीय
प्रदर्शन
किया
है,
उसकी
इस
उपलब्धि
के
बाद
सोशल
मीडिया
पर
उसके
नाम
से
की
जाने
वाली
पोस्ट
की
बाढ़
आ
गई
है।
उनके
खेल
कौशल
से
शायद
किसी
को
आश्चर्य
नहीं
होना
चाहिए
क्योंकि
उनकी
नानी
1969
विंबलडन
टेनिस
चैंपियन
एन
जोन्स
हैं।
English summary
oliver whitehouse 12 year old player claims double hat trick in one over