हरभजन सिंह ने चुनी विंडीज टूर के लिए अपनी T20I टीम, WTC फाइनल के बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह | Harbhajan Singh names 15 young players for T20I series in West Indies Tour

Cricket
oi-Antriksh Singh
भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
हरभजन
सिंह
ने
वेस्टइंडीज
दौरे
के
लिए
भारत
की
T20
टीम
का
चयन
किया
है।
हरभजन
सिंह
सिलेक्टेर
नहीं
हैं,
इसलिए
यह
कोई
आधिकारिक
टीम
नहीं
है।
लेकिन,
भज्जी
ने
बताया
है
कि
भारत
को
वेस्टइंडीज
के
लंबे
दौरे
पर
खेले
जाने
वाले
पांच
टी-20
मुकाबलों
में
किस
टीम
के
साथ
उतरना
चाहिए।
2011
वर्ल्ड
कप
विनर
भज्जी
ने
यशस्वी
जायसवाल
और
रिंकू
सिंह
के
रूप
में
ऐसे
2
नाम
लिए
हैं
जिनकी
सबको
अपेक्षा
थी,
क्योंकि
उन्होंने
हाल
ही
में
संपन्न
हुई
आईपीएल
2023
में
काफी
अच्छा
परफॉर्मेंस
करके
दिखाया
था।

हरभजन
ने
कुछ
सरप्राइज
नाम
भी
रखे
हैं
जैसे
कि
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
की
युवा
सनसनी
हर्षित
राणा
जिन्होंने
अपनी
गति
से
प्रभावित
किया
और
मुंबई
इंडियंस
के
आकाश
मधवाल,
जिन्होंने
लीग
का
अंतिम
चरण
आते-आते
सनसनी
मचा
दी।
दोनों
ही
तेज
गेंदबाज
हैं,
जहां
हर्षित
युवा
है
तो
आकाश
अपनी
मिड
एज
में
आते
हैं।
हरभजन
की
टीम
में
जितेश
शर्मा
एक
और
युवा
खिलाड़ी
हैं,
जिन्होंने
भज्जी
को
प्रभावित
किया।
ये
खिलाड़ी
पंजाब
किंग्स
की
ओर
से
खेलता
है
और
अपनी
पावर
हिटिंग
से
सबको
प्रभावित
करने
का
दमखम
रखता
है।
जितेश
शर्मा
एक
ऐसे
विकेटकीपर
भी
हैं
जो
भारतीय
टीम
में
ऋषभ
पंत
की
धाकड़
हिटिंग
की
कमी
भी
पूरी
कर
सकते
हैं।
हरभजन
सिंह
हाल
ही
में
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
मुकाबले
में
भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
खराब
प्रदर्शन
को
लेकर
मुखर
आलोचक
थे।
ध्यान
देना
चाहिए
कि
इस
टीम
में
विराट
कोहली,
रोहित
शर्मा,
मोहम्मद
सिराज
और
मोहम्मद
शमी
नहीं
हैं।
ये
खिलाड़ी
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
में
शामिल
थे।
हरभजन
सिंह
ने
युवा
खिलाड़ियों
को
जगह
दी
है
और
जिन
खिलाड़ियों
ने
जगह
नहीं
बनाई
है,
उन्हें
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
में
जगह
मिलने
की
उम्मीद
है।
क्योंकि
यह
सीरीज
टी20
से
ठीक
पहले
होगी।
इसके
अलावा
अगले
साल
T20
वर्ल्ड
कप
भी
है
जिसको
को
ध्यान
में
रखते
हुए
भज्जी
ने
युवाओं
को
अपनी
टीम
में
लिया
है।
वेस्टइंडीज
सीरीज
के
लिए
हरभजन
की
टी20
टीम:
शुभमन
गिल,
यशस्वी
जायसवाल,
रुतुराज
गायकवाड़,
ईशान
किशन,
सूर्यकुमार
यादव,
रिंकू
सिंह,
तिलक
वर्मा,
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
अक्षर
पटेल,
जितेश
शर्मा,
रवि
बिश्नोई,
युजवेंद्र
चहल,
अर्शदीप
सिंह
,
हर्षित
राणा,
आकाश
मधवाल
Harbhajan
Singh
picks
his
T20
team
for
the
West
Indies
series:1)
Shubman
Gill
2)
Yashasvi
Jaiswal
3)
Ruturaj
Gaikwad
4)
Ishan
Kishan
5)
Suryakumar
Yadav
6)
Rinku
Singh
7)
Tilak
Varma
8)
Hardik
Pandya
(C)
9)
Axar
Patel
10)
Jitesh
Sharma
11)
Ravi
Bishnoi
12)
Yuzvendra
Chahal…
pic.twitter.com/ySdhgzjO5L—
Johns.
(@CricCrazyJohns)
June
13,
2023
Recommended
Video

Ind
vs
WI
2023:
IPL
में
चमके
ये
सितारे,
अब
टी20
टीम
में
जगह
पक्की
|
वनइंडिया
हिंदी
#Shorts
English summary
Harbhajan Singh names 15 young players for T20I series in West Indies Tour