स्पोर्ट्स/फिल्मी

हरभजन सिंह ने चुनी विंडीज टूर के लिए अपनी T20I टीम, WTC फाइनल के बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह | Harbhajan Singh names 15 young players for T20I series in West Indies Tour

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
हरभजन
सिंह
ने
वेस्टइंडीज
दौरे
के
लिए
भारत
की
T20
टीम
का
चयन
किया
है।
हरभजन
सिंह
सिलेक्टेर
नहीं
हैं,
इसलिए
यह
कोई
आधिकारिक
टीम
नहीं
है।
लेकिन,
भज्जी
ने
बताया
है
कि
भारत
को
वेस्टइंडीज
के
लंबे
दौरे
पर
खेले
जाने
वाले
पांच
टी-20
मुकाबलों
में
किस
टीम
के
साथ
उतरना
चाहिए।

2011
वर्ल्ड
कप
विनर
भज्जी
ने
यशस्वी
जायसवाल
और
रिंकू
सिंह
के
रूप
में
ऐसे
2
नाम
लिए
हैं
जिनकी
सबको
अपेक्षा
थी,
क्योंकि
उन्होंने
हाल
ही
में
संपन्न
हुई
आईपीएल
2023
में
काफी
अच्छा
परफॉर्मेंस
करके
दिखाया
था।

Harbhajan Singh

हरभजन
ने
कुछ
सरप्राइज
नाम
भी
रखे
हैं
जैसे
कि
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
की
युवा
सनसनी
हर्षित
राणा
जिन्होंने
अपनी
गति
से
प्रभावित
किया
और
मुंबई
इंडियंस
के
आकाश
मधवाल,
जिन्होंने
लीग
का
अंतिम
चरण
आते-आते
सनसनी
मचा
दी।

दोनों
ही
तेज
गेंदबाज
हैं,
जहां
हर्षित
युवा
है
तो
आकाश
अपनी
मिड
एज
में
आते
हैं।
हरभजन
की
टीम
में
जितेश
शर्मा
एक
और
युवा
खिलाड़ी
हैं,
जिन्होंने
भज्जी
को
प्रभावित
किया।
ये
खिलाड़ी
पंजाब
किंग्स
की
ओर
से
खेलता
है
और
अपनी
पावर
हिटिंग
से
सबको
प्रभावित
करने
का
दमखम
रखता
है।
जितेश
शर्मा
एक
ऐसे
विकेटकीपर
भी
हैं
जो
भारतीय
टीम
में
ऋषभ
पंत
की
धाकड़
हिटिंग
की
कमी
भी
पूरी
कर
सकते
हैं।

WTC का हिस्सा नहीं है BAN vs AFG मैच, आयरलैंड, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे क्यों हैं टेस्ट चैम्पियशिप से बाहरWTC
का
हिस्सा
नहीं
है
BAN
vs
AFG
मैच,
आयरलैंड,
अफगानिस्तान
और
जिम्बाब्वे
क्यों
हैं
टेस्ट
चैम्पियशिप
से
बाहर

हरभजन
सिंह
हाल
ही
में
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
मुकाबले
में
भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
खराब
प्रदर्शन
को
लेकर
मुखर
आलोचक
थे।
ध्यान
देना
चाहिए
कि
इस
टीम
में
विराट
कोहली,
रोहित
शर्मा,
मोहम्मद
सिराज
और
मोहम्मद
शमी
नहीं
हैं।

ये
खिलाड़ी
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
में
शामिल
थे।
हरभजन
सिंह
ने
युवा
खिलाड़ियों
को
जगह
दी
है
और
जिन
खिलाड़ियों
ने
जगह
नहीं
बनाई
है,
उन्हें
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
में
जगह
मिलने
की
उम्मीद
है।
क्योंकि
यह
सीरीज
टी20
से
ठीक
पहले
होगी।
इसके
अलावा
अगले
साल
T20
वर्ल्ड
कप
भी
है
जिसको
को
ध्यान
में
रखते
हुए
भज्जी
ने
युवाओं
को
अपनी
टीम
में
लिया
है।


वेस्टइंडीज
सीरीज
के
लिए
हरभजन
की
टी20
टीम:

शुभमन
गिल,
यशस्वी
जायसवाल,
रुतुराज
गायकवाड़,
ईशान
किशन,
सूर्यकुमार
यादव,
रिंकू
सिंह,
तिलक
वर्मा,
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
अक्षर
पटेल,
जितेश
शर्मा,
रवि
बिश्नोई,
युजवेंद्र
चहल,
अर्शदीप
सिंह
,
हर्षित
राणा,
आकाश
मधवाल

Recommended
Video

Ind
vs
WI
2023:
IPL
में
चमके
ये
सितारे,
अब
टी20
टीम
में
जगह
पक्की
|
वनइंडिया
हिंदी
#Shorts

English summary

Harbhajan Singh names 15 young players for T20I series in West Indies Tour




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!