[ad_1]
अनूपपुर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आर्ट आफ लिविंग एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज के संस्थापक, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर बुधवार को अमरकंटक पहुंचे। श्री श्री रविशंकर अल्प प्रवास पर हेलिकॉप्टर से अमरकंटक आए थे। यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि अमरकंटक पहुंचे। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, एसडीएम विवेक केवी, एसडीओपी सोनाली गुप्ता, समाजसेवी श्रवण उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने उनकी अगवानी की।
सुबह करीब 10 बजे श्री श्री रविशंकर अमरकंटक नर्मदा उद्गम मन्दिर पहुंचे। इस पर सैकड़ों भक्त और नगर के लोग मन्दिर परिसर में उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंच गए। उद्गम कुंड में मन्दिर के पुजारियों ने मां नर्मदा का पूजन करवाया। यहीं द्वादश शिवलिंग पर उन्होंने अभिषेक किया। वे उद्गम मन्दिर पहुंचे, जहां प्रधान पुजारी वंदे महाराज सहित अन्य प्रमुख पुजारियों ने नर्मदा मैया और शिव परिवार की विधिवत पूजा करवाई। श्री श्री महाराज ने कुंड परिसर में ही ध्यानलीन हो कर विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की।

कल्याण आश्रम परिसर मन्दिर में की पूजा
श्री श्री कल्याण सेवा आश्रम परिसर में बने विश्व विख्यात मन्दिर श्री यंत्र में दर्शन के लिए पहुंचे। यहां कल्याण सेवा आश्रम के प्रसिद्ध संत हिमाद्री मुनी और उनके साथ अन्य लोगों ने प्रतीक चिन्ह, शॉल, श्री फल, माल्यार्पण से उनका स्वागत किया। यहां लगभग 50 वर्ष से श्री यंत्र एवं आद्य शक्ति जगत जननी जगदंबा की सतत आराधना, नियमित पूजन हो रहा है। कई दशक से यहां अखंड ज्योति और धूनी प्रज्वलित है।

श्री हरिहर तीर्थ पूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल
श्री श्री महाराज कटनी जिले में विजयराघवगढ के विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक की पहल पर बन रहे श्री हरिहर तीर्थ के पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। यहां से वे नर्मदा दर्शन के लिए अमरकंटक पहुंचे हुए थे।






[ad_2]
Source link



