20 साल के लड़के की नेटवर्थ 1200 करोड़, खुद के दम पर सालभर में खड़ी कर दी 7000 करोड़ की कंपनी, आखिर करता क्या है?

हाइलाइट्स
आदित 20 साल की उम्र में ही साल 2022 में 1200 करोड़ के मालिक बन गए.
साल 2021 में उन्होंने कैवल्य वोहरा के साथ जेप्टो की स्थापना की थी.
आज ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी का वैल्युएशन 7,000 करोड़ के पार है.
नई दिल्ली. दुनिया की मशहूर यूनिवर्सिटी स्टैनफोर्ड में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे आदित पालिचा (Aadit Palicha) को एंटरप्रेन्योर बनने का ऐसा भूत चढ़ा कि उन्होंने पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया. हालांकि, 17 साल की उम्र में उनके द्वारा शुरू की गई कंपनी फेल हो चुकी थी. लेकिन, बिजनसमैन बनने के सपने को पूरा करने को पालिचा ने एक चांस और लेने का निर्णय किया. अपने मित्र कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) के साथ मिलकर उन्होंने किराना कार्ट नाम से स्टार्टअप शुरू किया, जो दस महीने में ही बंद हो गया. इसके बाद उन्होंने ज़ेप्टो (Zepto) की नींव रखी. साल 2021 में शुरू हुए इस स्टार्टअप ने सफलता के झंडे गाड़ दिए और एक साल में ही यह 7420 करोड़ रुपये (Zepto Valuation) की कंपनी बन गई.
ज़ेप्टो की सफलता ने आदित के भी दिन बदल गए और साल 2022 में वे केवल 20 साल की ही उम्र में 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति (Aadit Palicha Net Worth) के मालिक बन गए. इसी तरह ज़ेप्टो को-फाउंडर कैवल्य वोहरा की नेटवर्थ भी 1000 करोड़ रुपये हो गई और वो भारत के सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले शख्स बन गए. उन्होंने यह उपलब्धि 19 साल की उम्र में ही हासिल कर ली.
सही साबित हुआ पढ़ाई छोड़ने का फैसला
आदित बचपन से ही बिजनसमैन बनना चाहते थे. साल 2017 में उन्होंने GoPool नाम की कंपनी बनाई. लेकिन, उनका बिजनेस चला नहीं और यह कुछ समय बाद ही बंद हो गई. इसके बाद वे अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने चले गए. लेकिन, आदित ने अपनी डिग्री पूरी नहीं की और अपना काम शुरू करने के लिए वापस भारत आ गए. यहां उन्होंने कैवल्य वोहरा के साथ मिलकर किराना कार्ट नाम से कंपनी शुरू की. यह 10 महीने चली और बंद हो गई.
2021 में रखी ज़ेप्टो की नींव
इसके बाद दोनों ने 2021 में मिलकर ग्रॉसरी की होम डिलीवरी के लिए ज़ेप्टो की शुरुआत की. उनका मकसद तुरंत घरेलू सामान की डिलीवरी देने का था. उनका यह बिजनेस हिट साबित हुआ.
जेप्टो के शुरू होने के एक महीने के अंदर ही इसकी वैल्यूएशन 200 मिलियन डॉलर हो गई. 10-16 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी करने का उनका आइडिया हिट हो गया. काम शुरू करने के पांच महीने में ही जेप्टो की वैल्यूएशन बढ़कर 570 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई. साल 2021 में जेप्टो ने 10 लाख ऑर्डर डिलीवर किए.
बन गई 7420 करोड़ की कंपनी
साल 2022 में जेप्टो की वैल्यूएशन बढ़कर 7420 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने यह उपलब्धि एक साल में ही हासिल कर ली. कंपनी की सफलता ने आदित और कैवल्य को भी करोड़पति बना दिया. हुरुन लिस्ट के अनुसार पिछले साल आदित पालिचा की नेट वर्थ 1200 करोड़ रुपये थी. वहीं, कैवल्य 1000 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे.
.
Tags: Business news in hindi, Online business, Success Story, Successful business leaders
FIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 11:10 IST
Source link