अजब गजब

Business idea: हेल्थ की फिक्र करने वालों को सुबह उठते ही होती है इस चीज की तलब! बिजनेस शुरू कर कमाएं मोटा मुनाफा

हाइलाइट्स

आमतौर पर डॉक्टर्स नारियल पानी पीने की सलाह जरूर देते हैं.
आप 15,000 रुपये लगाकर नारियल पानी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
इस बिजनेस में आपको साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

नई दिल्ली. अगर आप इस गर्मी के सीजन में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक शानदार आईडिया दे रहे हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसको आप बेहद कम लागत में शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. इस गर्मी के सीजन में इसकी डिमांड बहुत बढ़ जाती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं नारियल पानी के बिजनेस की.

नारियल पानी हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है और साथ ही यह टेस्ट में भी अच्छा होता है. यही वजह है कि लोग हर दिन इसे पीना पसंद करते हैं. नारियल पानी हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन बी, जिंक, सेलेनियम, आयोडीन और सल्फर भरपूर मात्रा में होता है. किसी भी तरह की बीमारी में आमतौर पर डॉक्टर्स नारियल पानी पीने की सलाह जरूर देते हैं.

ये भी पढ़ें – Business Idea: घंटे भर में लगा देती है गोलगप्पे का ढेर, इस मशीन की मदद से शुरू करें बिजनेस, हर गली-मोहल्ले में है डिमांड

ऐसे शुरू करें बिजनेस
इस बिजनेस के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होगी. आप इसे एक छोटी जगह में शुरू कर सकते हैं. आप चाहे तो रोड साइड एक छतरी लगा के भी इसे शुरू कर सकते हैं. कई लोगों को परेशानी रहती है कि इतना बड़ा नारियल पानी हाथ में लेकर नहीं पी सकते हैं. आप इसके लिए नारियल पानी को निकालकर एक पेपर कप में पैक कर सकते हैं. आप कोई बढ़िया डिजाइन वाला ग्लास भी रख सकते हैं. इससे आपकी बिजनेस और सही चल पड़ेगी.

बेहद कम लागत में शुरू हो जाएगी ये बिजनेस
आपको बता दें कि इस बिजनेस के लिए ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ती है. मुख्य रूप से नारियल खरीदने में ही पैसे खर्च होते हैं. अगर आप कोई दुकान खोलना चाहते हैं, तो किराया आपके स्थानीय रेट के अनुसार लगेगा. एक औसत अनुमान लगाया जाए, तो आप 15,000 रुपये लगाकर नारियल पानी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

कुछ चीजों को फॉलो कर कमा सकते हैं अधिक मुनाफा
नारियल पानी इंस्टेंट एनर्जी देता है. इतना ही नहीं शरीर में जल की मात्रा को पूरा भी कर देता है. ऐसे में लोग घूमने फिरने एवं किसी बीमारी से पीड़ित होने पर नारियल पानी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करते हैं. ऐसे में अगर संभव हो तो आप लोगों के बैठने के लिए जगह की व्यवस्था भी कर सकते हैं. कुछ कुर्सियों का इंतजाम कर सकते हैं. इन दिनों पंखें या कूलर जैसी व्यवस्था हो जाए तो और बेहतर होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही होगा कि लोग अधिक समय तक आपकी दुकान पर रुकेंगे और बिजनेस का एक साइकोलॉजिकल फंडा है कि भीड़ को देखकर भीड़ आती है.

कमाई
आप इस बिजनेस में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. ऐसे में सड़क के किनारे 50-60 रुपये में मिलने वाला नारियल पानी, लोग आपके यहां से 110 रुपए में भी खरीद लेंगे. बिलकुल वैसे ही जैसे 30 रुपए की कॉफी को लोग स्टारबक्स में 500-1000 रुपये देकर खरीदते हैं. अंतर सिर्फ साफ सफाई, सर्विस देने का तरीका और क्रॉकरी का होता है. एक अनुमान के अनुसार आप इस बिजनेस से 70,000-80,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!