WTC final 2023: जसप्रीत बुमराह कब करेंगे वापसी? दिनेश कार्तिक ने दी सबसे बड़ी अपडेट | WTC final 2023 Dinesh Karthik Reveals Possible Timeline of Indian Fast Bowler Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Comeback Date: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
Cricket
oi-Amit Kumar
IND
vs
AUS
WTC
2023
Final,
Dinesh
Karthik:
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
चल
रहे
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
दिनेश
कार्तिक
कमेंट्री
कर
रहे
हैं।
कुछ
दिन
पहले
तक
दिनेश
कार्तिक
आईपीएल
में
आरसीबी
की
टीम
के
लिए
बतौर
विकेटकीपर
बल्लेबाज
खेल
रहे
थे।
लेकिन
अब
वह
अग्रेंजी
कमेंट्री
पैनल
का
हिस्सा
हैं।
बुमराह
लंबे
समय
से
बाहर:
भारत
के
स्टार
तेज
गेंदबाज
जसप्रीत
बुमराह
लंबे
समय
से
अपनी
पीठ
के
चोट
के
कारण
भारतीय
टीम
से
बाहर
चल
रहे
हैं।
जसप्रीत
बुमराह
की
कमी
भारतीय
टीम
को
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
भी
खल
रही
है।
भारतीय
तेज
गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
अपनी
छाप
छोड़ने
में
असफल
रहे
हैं।

कार्तिक
ने
दी
गुड
न्यूज:
दिनेश
कार्तिक
ने
फाइनल
मैच
के
दौरान
कमेंट्री
करते
हुए
जसप्रीत
बुमराह
को
लेकर
बड़ी
अपडेट
देने
का
काम
किया।
दिनेश
कार्तिक
ने
कहा
कि
जसप्रीत
बुमराह
आयरलैंड
के
खिलाफ
होने
वाली
टी-20
सीरीज
से
वापसी
कर
सकते
हैं।
जसप्रीत
बुमराह
की
फिटनेस
में
पहले
से
काफी
सुधार
हो
चुका
है
और
वह
जल्द
ही
मैदान
पर
नजर
आ
सकते
हैं।
वर्ल्ड
कप
से
पहले
गुड
न्यूज:
भारतीय
टीम
को
इस
साल
अपने
ही
देश
में
वनडे
वर्ल्ड
कप
खेलना
है।
ऐसे
में
अगर
जसप्रीत
बुमराह
फिट
होकर
वापस
टीम
में
लौटते
हैं
तो
इससे
टीम
की
ताकत
बढ़ेगी।
मोहम्मद
शमी
और
मोहम्मद
सिराज
ने
बुमराह
की
गैर
मौजूदगी
में
टीम
की
तेज
गेंदबाजी
विभाग
को
संभालने
का
काम
किया
है।
VIDEO:
लाइव
मैच
में
विराट
कोहली
ने
अपनी
हरकत
से
शुभमन
गिल
को
डराया,
देखने
वालों
की
छूट
गई
हंसी
कार्तिक
का
अच्छा
नहीं
था
आईपीएल:
वहीं
कमेंट्री
कर
रहे
दिनेश
कार्तिक
के
लिए
आईपीएल
2023
का
16वां
सीजन
बेहद
खराब
गुजरा
था।
इस
दौरान
उन्होंने
लीग
में
सबसे
अधिक
बार
डक
आउट
होने
का
रिकॉर्ड
भी
अपने
नाम
किया।
पिछले
साल
2022
में
कार्तिक
ने
शानदार
कमबैक
किया
था।
आईपीएल
में
दमदार
प्रदर्शन
की
बदौलत
उन्हें
टी-20
वर्ल्ड
कप
टीम
में
भी
चुना
गया
था।
English summary
WTC final 2023 Dinesh Karthik Reveals Possible Timeline of Indian Fast Bowler Jasprit Bumrah
Source link