Home मध्यप्रदेश पीठ पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, बच्चे ना होने की वजह...

पीठ पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, बच्चे ना होने की वजह से की मारपीट | Put petrol on the back and set it on fire, thrashed for not having children

39
0

[ad_1]

अशोकनगर43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंगावली रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी को बच्चे ना होने की वजह से बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही उसकी पीठ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, हालांकि महिला के शरीर का कम हिस्सा ही झुलसा है। आग लगने पर खुद पति बुझा दी। जिसके बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पीड़िता के भाई को सूचना मिलने पर पहुंचे और उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने आई महिला फूलबाई बागड़ी ने बताया कि 5 साल पहले उसकी मुंगावली के भगवान सिंह बागड़ी से शादी हुई थी। शादी के कुछ एक-दो साल बाद ही उसका पति बच्चे ना होने की वजह से परेशान करने लगा। तीन दिन पहले शराब के नशे में घर आया और आकर पत्नी के साथ पहले तो मारपीट कर दी। पत्नी के साथ इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसके शरीर में जगह-जगह निशान पड़ गए। पति यहीं नहीं रुका उसकी पीठ पर बाइक से निकालकर पेट्रोल डाल दिया, हालांकि जैसे ही उसके पीठ पर आग लगने लगी तो उसने खुद आग को बुझा दिया।

फिर उसे घसीटते हुए रेलवे ट्रैक तक ले गया, जहां पर ऐसे ही छोड़ दिया। इसी दौरान उधर से निकल रहे, महिला के भाई को आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि तुम्हारी बहन के साथ उसके पति ने बुरी तरह से पिटाई कर दी है। भाई ने अपने अन्य परिजनों को बताया और सभी महिला के घर पहुंचे, वहां जाकर देखा तो वह गंभीर हालत में दर्द से कराह रही थी। तुरंत ही मुंगावली लेकर गए, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here