Best Retirement Investment Plan in India ppf vs tax free bonds – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
पीपीएफ और टैक्स फ्री बॉन्ड को टैक्स सेविंग के लिए कम जोखिम वाला निवेश माना जाता है.
टैक्स फ्री बॉन्ड और पीपीएफ दोनों पर आपको इनकम टैक्स नहीं देना होता है.
पीपीएफ में आपको 7.1 फीसदी की आकर्षक ब्याजदर भी मिलती है.
नई दिल्ली. जब भी आप कहीं निवेश करते हैं तो उससे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद करते हैं. लेकिन जहां रिटर्न जितना ज्यादा होता है वहां जोखिम भी उतना ही होता है. ऐसे में निवेशक किसी ऐसे ऑप्शन की तलाश करते हैं जहां उन्हें रिटर्न भी ज्यादा मिले और उस पर टैक्स भी कम से कम देना पड़े. इसी तरह के निवेश से ज्यादातर लोग नौकरी में रहते हुए ही अच्छा खासा रिटायरमेंट फंड तैयार कर लेते हैं.
अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के लिए पैसे जमा कर रहे हैं तो आपने पीपीएफ और टैक्स फ्री बॉन्ड के बारे में तो सुना ही होगा. ज्यादातर लोग इन दोनों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि इनमें से कहां निवेश करने पर उन्हें ज्यादा फायदा मिलेगा. यहां हम इसी पर बात कर रहे हैं.
कम जोखिम वाले हैं ये निवेश
पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड और टैक्स फ्री बॉन्ड दोनों निवेश के ऐसे ऑप्शन है जिन्हें टैक्स सेविंग के लिए कम जोखिम वाला निवेश माना जाता है. पीपीएफ एक सरकारी गारंटी वाली स्कीम है तो वहीं टैक्स फ्री बॉन्ड सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं और जिनकी क्रेडिट रेटिंग भी बेहतर होती है. यही कारण है कि इन्हें निवेशकों के लिए भरोसेमंद माना जाता है.
नहीं देना होता है इनकम टैक्स
बता दें कि टैक्स फ्री बॉन्ड पर आपको इनकम टैक्स नहीं देना होता है. इसी तरह पीपीएफ में भी आपको आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. इतना ही नहीं, पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है. पीपीएफ में सालाना 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर धारा 80सी के तहत टैक्स नहीं लगता है. पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है, वहीं टैक्स फ्री बॉन्ड की अवधि भी आमतौर पर 10, 15 या 20 साल की होती है.
दोनों में से निवेश के लिए कौनसा है सही?
अगर आप सिर्फ रिटायरमेंट के लिए ही सेविंग कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप इस राशि का इस्तेमाल कहीं और नहीं करेंगे. इस तरह के निवेश में आप छोटी-छोटी किस्तों में पैसे जमा करते हैं. ऐसे में पीपीएफ आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको 7.1 फीसदी की आकर्षक टैक्स फ्री ब्याजदर भी मिलती है. लेकिन अगर आप बड़ी रकम एकसाथ निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए टैक्स फ्री बॉन्ड बेहतर होगा. ये बॉन्ड पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों द्वारा जारी किए जाते हैं और आमतौर पर AAA रेटेड होते हैं, इसलिए इनमें क्रेडिट जोखिम सबसे कम होता है. बॉन्ड पर एवरेज यील्ड 5.5 से 6.5 फीसदी के बीच रहती है. वहीं इनमें से आप कभी भी एग्जिट कर सकते हैं.
.
Tags: Business news, Business news in hindi, Income tax, Investment, PPF, PPF account
FIRST PUBLISHED : June 09, 2023, 11:27 IST
Source link