Home मध्यप्रदेश Guna News:फसल बेचने आए बाप-बेटे को व्यापारियों ने पीटा, गुस्साए किसानों ने...

Guna News:फसल बेचने आए बाप-बेटे को व्यापारियों ने पीटा, गुस्साए किसानों ने किया चक्काजाम – Guna News Traders Beat Father And Son Who Came To Sell Crop

43
0

[ad_1]

Guna News Traders beat father and son who came to sell crop

बाप-बेटे को व्यापारियों ने पीटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गुना में फसल बेचने आए किसान बाप-बेटे से व्यापारियों ने मारपीट कर दी। इससे गुस्साए किसानों ने बुधवार शाम चार बजे नानाखेड़ी मंडी गेट पर चक्काजाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि नीलामी के दौरान व्यापारी ने धनिया की चार हजार रुपये प्रति क्विंटल बोली लगाई, लेकिन पर्ची 3 हजार 975 रुपये की दी।

जब किसानों ने बोला तो व्यापारियों ने कहा कि सैंपल लेकर आओ। किसान सैंपल लेकर पहुंचे, तो व्यापारियों से विवाद हो गया। किसानों का आरोप है कि व्यापारियों ने इकट्ठा होकर लाठी-फरसों समेत धारदार हथियारों से किसान बाप-बेटे पर हमला कर दिया। मारपीट में किसान का सिर फट गया।

वहीं, उनके बेटे को भी सिर और चेहरे में चोट आई। इसके बाद गुस्साए किसानों ने नानाखेड़ी मंडी पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। किसानों की मांग है कि आरोपी व्यापारियों पर FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here