[ad_1]

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
– फोटो : ANI
विस्तार
जबलपुर के शाहपुरा भिटोनी में एक मालगाड़ी के एलपीजी रेक के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, मालगाड़ी को उतारने के लिए रखे जाने के दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी के एलपीजी रेक के दो वैगन मंगलवार रात अनलोडिंग के लिए रखे जाने के दौरान पटरी से उतर गए। ट्रेनों की कोई मेनलाइन आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। मेन लाइन में ट्रेन की आवाजाही सामान्य है। साइडिंग अधिकारियों की मौजूदगी में सूर्योदय के बाद बहाली का काम शुरू हुआ। साइड मालिक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।
बता दें, 2 जून को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर में 280 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 1000 से अधिक लोग घायल हैं। इस हादसे के बाद रेलवे के आला अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। शाहपुरा भिटोनी में मालगाड़ी के बेपटरी होने की खबर मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मैंटेनेंस काम शुरू किया।
[ad_2]
Source link



