मध्यप्रदेश

Kuno National Park:वनमंत्री ने किया कूनो का भ्रमण, चीतों की शिफ्टिंग पर बोले- यहीं बनाएंगे सफल प्रोजेक्ट – Kuno National Park: Forest Minister Visited Kuno, Spoke On The Shifting Of Cheetahs



कूनो नेशनल पार्क पहुंचे केंद्रीय वन मंत्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव मंगलवार को जिले के कूनो नेशनल पार्क का दौरा करने श्योपुर आये। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कूनो से हाल ही में विस्थापित किए गए बागचा गांव पहुंचकर वहां के हालात देखे।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्रीय वन मंत्री ने फिलहाल चीतों को दूसरे राष्ट्रीय उद्यानों में शिफ्ट करने से साफ इनकार करते हुए कहा कि सबसे पहले कूनों में चीता प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसे यहीं सक्सेस किया जाएगा। इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आवश्यकता पड़ने पर दूसरे स्थानों के बारे में सोचा जाएगा। चीतों की लगातार मौत होने के मामले में सवाल पूछने पर वह बिना जवाब दिए ही चले गए।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि, हमारे अधिकारी और हमारी टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, मैं खुद कई बार यहां आकर स्थितियां देखता हूं, सब लोग ठीक तरह से काम कर रहे हैं, चीता प्रोजेक्ट को सबसे पहले कूनो नेशनल पार्क में शुरू किया गया था, यहीं पर इसे डिवेलप किया जाएगा, वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दूसरी जगह भी व्यवस्थाएं रखनी पड़ती हैं, इस पर दूसरे चरण में काम किया जाएगा। चीतों की मौत के मामले में केंद्रीय वन मंत्री चुप्पी साध गए। उन्होंने टिकटोली गेट को पर्यटकों के लिए खोले जाने के मामले में भी चुप्पी साध ली।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!