Home मध्यप्रदेश जामगेट घूमने गया था युवक, बोला- आरोपियों ने मुझसे मोबाईल मांगा था...

जामगेट घूमने गया था युवक, बोला- आरोपियों ने मुझसे मोबाईल मांगा था | The young man had gone to visit Jamgate, said – the accused had asked me for a mobile

35
0

[ad_1]

खरगोन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के जामगेट क्षेत्र में मोबाइल नहीं देने की बात पर 4 युवकों ने एक युवक को गोली मार दी, इसमें युवक घायल हो गया। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे सोमाखेड़ी निवासी घायल युवक विशाल मेहरा ने बताया कि वह साथियों के साथ जाम गेट घूमने गए था, वहां से लौटते समय कुछ युवकों ने घेर लिया और मारपीट की।

विशाल ने बताया कि जामगेट से लौटते समय वह एक पेड़ के नीचे रुके। इसी दौरान बाइक से 4 युवक आए और मोबाइल मांगने लगे। मोबाइल नहीं देने पर युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने विशाल पर गोली चला दी। गोली विशाल के पैर में लगी। गोली लगने से विशाल का पैर लहूलुहान हो गया। विशाल की हालत देखकर चारों बदमाश मौके से भाग निकले। इस घटना के बाद विशाल को उसके साथी इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। बुधवार को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने विशाल के पैर से गोली निकाली और जांच की।

चारों के पास थी पिस्टल

घायल विशाल ने बताया कि चारों बदमाशों के पास पिस्टल थी। बताया जा रहा है कि युवकों के साथ युवतियां भी थी। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस घायल विशाल और उसके साथियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here