Mp News:15वीं विधानसभा का मानसून व अंतिम सत्र 10 जुलाई से, जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना – Mp News: 15th Vidhan Sabha Monsoon And Final Session From July 10, Notification Will Be Released Soon

मध्य प्रदेश विधानसभा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का मानसून और अंतिम सत्र 10 जुलाई से शुरू होगा। इस सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। साथ ही ऑनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए संशोधन विधेयक प्रस्तुत कर सकती है।
सत्र बुलाने को लेकर प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को भेज दिया है। इसके बाद सत्र को बुलाने की अधिसूचना जारी हो सकती है। यह 15वीं विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। दरअसल, शीतकालीन सत्र नवंबर-दिसंबर में बुलाया जाता है। इसके पहले अक्टूबर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसे में शीतकालीन सत्र नहीं होगा। विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके लिए ऑनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए संशोधन विधेयक पेश कर सकती है।
Source link