निगम अध्यक्ष को बनाया वार्ड प्रभारी , मेयर को भी वार्ड में रहने की मिली जवाबदारी, कांग्रेस भी एक्टिव मोड में | Corporation president made ward in-charge, mayor also got responsibility to stay in ward, Congress also in active mode

- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Corporation President Made Ward In charge, Mayor Also Got Responsibility To Stay In Ward, Congress Also In Active Mode
छिंदवाड़ा38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा में नगर निगम के वार्ड नं 42 में पार्षद उपचुनाव की सरगर्मी बढऩे लगी है, यहां पर भाजपा से संदीप चौहान और कांग्रेस से राजू स्वामी के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों ही ओर से चुनाव में जीतने के लिए पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में निर्दलीय चुनाव जीते भाजपा के युवा नेता राजेश भोयर के निधन के बाद भाजपा दोबारा यहां पर अपना कब्जा जमाना चाह रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी यहां पर कब्जा करने के लिए पुरजोर कोशिश करने में जुटी हुई है। जिसको लेकर आज कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग आयोजित की गई।
इस मीटिंग में मुख्य रूप से कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने एक विशेष रणनीति तैयार की है जिसमें अब मेयर से लेकर निगम अध्यक्ष तक को विशेष रूप से चुनाव तक इस वार्ड में रहकर चुनाव जीतने के लिए हर मतदाता तक पहुंचना है। ऐसे में हाईलेवल मीटिंग के बाद कांग्रेस के अन्य संगठन कार्यकर्ता भी एक्टिव मोड में नजर आ रहे है।
इसलिए बुलानी पड़ी हाईलेवल मीटिंग
गौर तलब हो कि जिस वार्ड में चुनाव होने है, वहां पर वर्तमान में भाजपा का ही कब्जा है। पूर्व में दिवंगत हो चुके राजेश भोयर भाजपा से पार्षद थे, बाद में जब उन्हे हालहि के निगम चुनाव में टिकिट नहीं मिली तो उन्होंने बतौर निर्दलीय चुनाव लडक़र जीत हासिल की थी, इसके बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।
भाजपा के प्रभाव वाले इस वार्ड में कांग्रेस हर हाल में अपना परचम लहराना चाह रही है जिसके कारण हाईलेवल मीटिंग में मेयर और अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों को वार्ड में रहकर विशेष रणनीति के तहत चुनावी बिसात बिछाने का निर्देश दिया गया है।
Source link