मध्यप्रदेश
खंडवा ननि में स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे, मूंदी को दिलवा चुके स्वच्छता अवार्ड | Khandwa Nani is handling health department, Mundi has got cleanliness award

खंडवा40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्वच्छता प्रेमी है संजय गीते। (फाइल फोटो)
नगरीय प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए तीर्थनगरी ओंकारेश्वर नगर परिषद की कमान संजय गीते को सौंपी है। वे नगर परिषद के नये CMO होंगे। संजय गीते खंडवा के रहने वाले है, पूर्व में मूंदी नगर परिषद सीएमओ रह चुके है। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान उन्होंने मूंदी को प्रदेश में दूसरा स्थान दिलाया था। वर्तमान में वे नगर निगम में स्वास्थ्य एवं जनसंपर्क विभाग का जिम्मा संभाल रहे है। गीते के मुताबिक, वे सोमवार को ज्योर्तिलिंग दर्शन कर CMO का चार्ज संभालेंगे। उनकी नियुक्ति पर प्रशासनिक अफसरों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Source link