Home मध्यप्रदेश बारिश के साथ आंधी चली, अगले 48 घंटे में बारिश का ऑरेंज...

बारिश के साथ आंधी चली, अगले 48 घंटे में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी | Thunderstorm with rain, orange alert issued for rain in next 48 hours

34
0

[ad_1]

सीहोर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार शाम को शहर में मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक तेज धूप के कारण लोगों को भीषण गर्मी ने काफी परेशान किया लेकिन शाम 5 बजे के बाद अचानक तेज आंधी चलने लगी। शाम लगभग 5:20 मिनट से जिले के अन्य क्षेत्रों में रिमझिम बारिश भी हुई। नौतपा के दौरान जिले में यह चौथी मर्तबा बारिश हुई है।

जानकारी के अनुसार जिले में मई माह के दौरान भीषण गर्मी और बारिश आंधी के बीच लुकाछुपी का खेल चल रहा है। मई माह का महीना जब शुरू हुआ था, तब लगातार 6 दिन तक बारिश दर्ज हुई थी ऐसा ही कुछ अंतिम सप्ताह में भी देखने को मिल रहा है। नौतपा शुरू हुआ था तो ऐसा लगा था कि इस दौरान 9 दिन तक सूरज की निगाहें रहेंगी और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा लेकिन दोपहर के समय तो सूरत तपिश से लोगों को परेशान कर रहा है लेकिन शाम होते ही तेज आंधी और रिमझिम बारिश नौतपे के असर को समाप्त कर देती है।

मंगलवार का दिन भी कुछ ऐसा ही रहा दोपहर तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के लगभग बना रहा लेकिन शाम को 5 बजे के बाद अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश हुई।

शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, 48 घंटे के दौरान बारिश का अनुमान है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here