महिला का अबॉर्शन करने वाला डॉक्टर का अपराध कब क्षमा योग्य होगा कब नहीं? जानिए/IPC..

व्यवस्था द्वारा सहमति से किया गया कार्य अपराध की श्रेणी में नहीं आता है लेकिन कार्य ऐसा होना चाहिए जिसमें किसी व्यक्ति को हानि नहीं हो अर्थ कोई जान का खतरा नहीं हो ओर व्यक्ति द्वारा सावधानीपूर्वक किया गया हो तब कोई अपराध हो जाए वह की श्रेणी में नहीं आता है। लेकिन आज की धारा सहमति के द्वारा किया गया कार्य चाहे वह सावधानीपूर्वक ही क्यू न किया गया हो अपराध हो सकता है जानिए।
★भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 90 की परिभाषा★
अगर किसी व्यक्ति की सहमति से किया गया ऐसा कोई कार्य अपराध होगा, जो पहले से ही अपराध की श्रेणी में आता होगा। अगर उस कार्य से व्यक्ति का जीवन बच रहा है तब वह अपराध नहीं होगा।
उधारानुसार समझते हैं:- अगर कोई स्त्री डॉक्टर को यह सहमति देती है कि उसके पेठ में पल रहे बच्चे का उसे गर्भपात(अबॉर्शन) करवाना है, डॉक्टर द्वारा महिला की स्वीकृति पर उसका गर्भपात कर दिया जाता है तब डॉक्टर का कार्य अपराध की श्रेणी में आएगा जो धारा 90 के अंतर्गत क्षमा योग्य नहीं होगा।
”लेकिन अगर डॉक्टर को किसी महिला के ऑपरेशन करते समय लगता है कि महिला को बचाने के लिए शिशु की हत्या करना आवश्यक है तब महिला द्वारा या संरक्षक द्वारा दी गई स्वीकृति मान्य होगी एवं धारा 88,89 के अंतर्गत ये अपराध क्षमा योग्य होगा।

:- लेखक बी. आर. अहिरवार(पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665