स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: सचिन तेंदुलकर को अपना रोल मॉडल मानते हैं शुभमन गिल, फाइनल से पहले मास्टर-ब्लास्टर से मिला गुरुमंत्र? | csk vs gt ipl 2023 final shubman gill sachin tendulkar gujarat titans

IPL 2023: जीटी के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कई मौकों पर ये बता चुके हैं कि सचिन तेंदुलकर हमेशा से उनके रोल मॉडल रहे हैं और वो उन्हें बचपन से खेल के प्रति प्रेरित करते हैं।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

 shubman gill sachin tendulkar


CSK
vs
GT
IPL
2023
Final:

आईपीएल
2023
का
फाइनल
मैच
आज
28
मई
को
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
(CSK)
और
गुजरात
टाइटंस
(GT)
के
बीच
खेला
जाएगा।
इस
सीजन
गुजरात
के
सलामी
बल्लेबाज
शुभमन
गिल
का
प्रदर्शन
शानदार
रहा
है।
वे
जिस
अंदाज
में
बल्लेबाजी
कर
रहे
हैं,
उससे
लगता
है
कि
फाइलन
मुकाबले
में
भी
जीटी
का
सलामी
बल्लेबाजी
एमएस
धोनी
के
पांचवे
खिताब
का
सपना
तोड़
सकता
है।

शुभमन
गिल,
अहमदाबाद
के
पिच
पर
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
क्वालीफायर-2
में
अपने
तूफानी
प्रदर्शन
के
बाद
से
चर्चा
का
विषय
बने
हुए
हैं।
गिल
की
बल्लेबाजी
से
क्रिकेट
के
भगवान
माने
जाने
वाले
सचिन
तेंदुलकर
भी
काफी
प्रभावित
हैं।
इस
मैच
के
बाद
दोनों
के
बीच
बातचीत
भी
हुई,
सचिन
ने
इस
दौरान
गिल
के
कान
में
कुछ
कहा
भी
था,
जिसका
वीडियो
अब
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
है।


सचिन
तेंदुलकर
को
रोल
मॉडल
मानते
हैं
गिल


शुभमन
गिल
कई
मौकों
पर
ये
बता
भी
चुके
हैं
कि
सचिन
तेंदुलकर
हमेशा
से
उनके
रोल
मॉडल
रहे
हैं
और
वो
उन्हें
बचपन
से
खेल
के
प्रति
प्रेरित
करते
हैं।
दरअसल,
मुंबई
बनाम
जीटी
के
मैच
में
सचिन
तेंदुलकर
भी
मौजूद
थे,
और
उन्होंने
गिल
की
शतकीय
पारी
पर
खूब
तालियां
भी
बजाईं
थीं।
मैच
के
बाद
सचिन
ने
संभवत:
गिल
को
फाइनल
मुकाबले
में
बल्लेबाजी
के
कुछ
टिप्स
दिए
होंगे?


सचिन
ने
ट्वीट
कर
की
गिल
की
प्रशंसा


इस
बीच
अब
जीटी
बनाम
सीएसके
फाइनल
मैच
से
पहले
सचिन
तेंदुलकर
ने
ट्वीट
किया
है।
उन्होंने
इस
ट्वीट
के
जरिए
एक
बार
फिर
शुभमन
गिल
की
प्रशंसा
की
है।
इसके
साथ
ही
सचिन
ने
गिल
समेत
उन
तीन
खिलाड़ियों
के
नाम
का
खुलासा
किया
जो
16वें
सीजन
का
विजेता
तय
करेंगे।

भारत
रत्न
सचिन
तेंदुलकर
ने
लिखा,’
इस
सीजन
में
शुभमन
गिल
का
प्रदर्शन
अविस्मरणीय
रहा
है,
खासकर
गिल
के
दो
शतकों
ने
अमिट
छाप
छोड़ी
है।
एक
शतक
ने
मुंबई
की
उम्मीदों
पर
पानी
फेर
दिया,
जबकि
दूसरे
ने
उन्हें
फाइनल
में
पहुंचा
दिया।
शुभमन
की
बल्लेबाजी
के
बारे
में
जिस
चीज
ने
मुझे
वास्तव
में
प्रभावित
किया,
वह
उनका
उल्लेखनीय
स्वभाव,
बेहद
शांत
खिलाड़ी,
रनों
की
भूख
और
विकेटों
के
बीच
दौड़ने
की
चतुराई
थी।’

उन्होंने
आगे
लिखा,
हाई
स्कोर
वाले
मुकाबलों
में
हमेशा
निर्णायक
पल
होते
हैं
जो
परिणाम
को
तय
करते
हैं,
और
12वें
ओवर
से
शुभमन
के
खेल
ने
गुजरात
के
बड़े
स्कोर
की
नींव
रखी।
यह
रफ्तार
पकड़ने
और
खेल
पर
गहरा
प्रभाव
डालने
की
उनकी
क्षमता
का
प्रदर्शन
था।’
इसी
तरह
मुंबई
के
तिलक
वर्मा
ने
मोहम्मद
शमी
के
एक
ओवर
में
24
रनों
की
तूफानी
पारी
से
मैच
में
जान
डाल
दी
थी।
सूर्यकुमार
जब
तक
आउट
नहीं
हुए
थे
तब
तक
गेम
मुंबई
के
पक्ष
में
था।’


सचिन
ने
तीन
बड़े
खिलाड़ियों
के
नाम
का
किया
खुलासा


‘गुजरात
एक
मजबूत
टीम
है
और
शुभमन
गिल,
हार्दिक
पांड्या
और
डेविड
मिलर
के
विकेट
चेन्नई
के
लिए
महत्वपूर्ण
होंगे।
सीएसके
की
बल्लेबाजी
गहरी
है
जोकि
धोनी
के
साथ
नंबर
8
तक
है।
इसलिए
यह
फाइनल
मैच
देखना
दिलचस्प
होने
वाला
है।’



ये
भी
पढ़ें-
IPL
2023
में
शुभमन
गिल
ने
फाफ
डु
प्लेसिस
को
पछाड़
ऑरेंज
कैप
पर
किया
कब्जा,
जानें
टॉप-5
बल्लेबाजों
के
नाम

इस
सीजन
गिल
ने
तीन
शतक
और
चार
अर्धशतक
की
मदद
से
851
रन
बनाए
हैं।
गिल
16
पारियों
में
60
की
औसत
और
156
के
स्ट्राइक
रेट
से
ये
उपलब्धि
अपने
नाम
की
है।
इस
आंकड़े
को
बढ़ाने
के
लिए
उनके
पास
अभी
एक
और
मौका
है।
गिल
ने
इस
सीजन
अब
तक
33
छक्के
लगाए
हैं।

English summary

csk vs gt ipl 2023 final shubman gill sachin tendulkar gujarat titans




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!