मध्यप्रदेश

Rajgarh:यहां बैंक नहीं पेट्रोल पंप संचालक मांग रहे दो हजार के नोट से भुगतान करने पर फोटो-आईडी; चस्पा की सूचना – Petrol Pump Operators Is Asking For Photo And Id For Paying With Two Thousand Notes In Rajgarh


मशीन पर चस्पा की गई सूचना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह मामला जिले के ब्यावरा शहर में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का है। जहां दो हजार रुपये के नोट से भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए अलग ही नियम बनाए गए हैं। इन नियम को पेट्रोल और डीजल की मशीनों पर चस्पा कर ग्राहकों को सूचित भी किया जा रहा है। मशीन पर चस्पा की गई सूचना में लिखा है कि कृपया दो हजार रुपये के नोट के साथ अपना पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी उपलब्ध करवाएं।

मामला सामने आने पर अमर उजाला ने ऑपरेटर से उक्त सूचना के बारे में जानकारी चाही। इस पर उसने कहा कि हमारे साहब ने कहा है कि दो हजार रुपये के नोट के साथ पैन कार्ड या आधार कार्ड जरूर लें क्योंकि बैंक पंप के कर्मचारी से दो हजार रुपये के नोट जमा नहीं कराती, वह मालिक को बुलाती है। वहीं, पंप संचालक इस तरह की सूचना चस्पा न होने की दलील देते हुए इनकार करते नजर आए।

गौरतलब है कि इस तरह के नियम राजगढ़ जिले के लिए कोई नई बात नहीं है। पूर्व में भी स्थानीय दुकानदार अपने द्वारा ईजाद किए गए नियम बनाकर शासकीय मुद्रा एक और दो रुपये के सिक्कों को सीधे तौर पर चलन से बाहर कर चुके हैं। उन्हें कई खैरची और थोक विक्रेता लेने से साफ इनकार कर देते हैं।

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दो हजार के नोट का सर्कुलेशन बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं, आरबीआई ने तय समयावधि तक बैंक में नोट बदलवाने और जमा करने की मोहलत भी दी है। इसके लिए बैंकों की ओर से कोई फॉर्म या आईडी की मांग नहीं की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!