GT vs MI, Toss: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों में बड़े बदलाव, जानें प्लेइंग 11 | IPL 2023 GT vs MI Qualifier 2 Toss Updates Mumbai Indians have won the toss and have opted to field

Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Qualifier 2 : मुंबई इंडियंस ने साल 2017 के बाद से अपना कोई भी प्लेऑफ मैच नहीं हारा है। ऐसे में एक बार फिर फैंस को मुंबई से खासी उम्मीदें होगी।
Cricket
oi-Amit Kumar

GT
vs
MI,
Qualifier
2,
Indian
Premier
League
2023:
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
मुंबई
इंडियंस
के
कप्तान
रोहित
शर्मा
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
मुंबई
ने
ऋतिक
शौकीन
की
जगह
कुमार
कार्तिकेय
को
टीम
में
शामिल
किया
है।
हार्दिक
पंड्या
ने
भी
अपनी
टीम
में
दो
बदलाव
किए
हैं।
फाइनल
में
पहुंचने
की
कोशिश:
मुंबई
इंडियंस
और
गुजरात
टाइटंस
की
कोशिश
मैच
जीतकर
फाइनल
में
पहुंचने
की
होगी।
दोनों
टीमों
के
बीच
एक
जोरदार
टक्कर
देखने
को
मिल
सकती
है।
गुजरात
और
मुंबई
के
पास
कई
मैच
विनर
खिलाड़ी
मौजूद
हैं,
जो
अकेले
दम
पर
मैच
पलटना
जानते
हैं।
गुजरात
के
खिलाफ
मुंबई
का
पलड़ा
भारी
रहा
है।
बारिश
के
कारण
मैच
में
देरी:
क्वालीफायर-2
मुकाबले
में
बारिश
का
साया
भी
देखने
को
मिला।
बारिश
के
कारण
टॉस
आधा
घंटा
देरी
से
की
गई।
अंपायर्स
ने
मैदान
की
हालत
को
देखने
के
बाद
टॉस
का
समय
शाम
7:45
और
मैच
शुरू
होने
का
समय
रात
8:
00
बजे
रखा।
बारिश
के
कारण
बाद
में
बल्लेबाजी
करने
वाली
टीम
को
फायदा
मिल
सकता
है।
क्वालिफायर-2
मुंबई
के
लिए
लकी:
रोहित
शर्मा
की
कप्तानी
वाली
मुंबई
इंडियंस
ने
अब
तक
दो
बार
क्वालिफायर-2
मैच
में
हिस्सा
लिया
है।
इन
दोनों
ही
मैच
में
मुंबई
को
जीत
मिली
थी।
इतना
ही
नहीं
फाइनल
में
पहुंचने
के
बाद
मुंबई
दोनों
बार
चैंपियन
भी
बनी
थी।
मुंबई
के
लिए
पिछले
मैच
में
अनकैप्ड
आकाश
मधवाल
ने
पांच
विकेट
झटककर
इतिहास
रचा
था।
ऐसे
देखें
लाइव
मैच:
मुंबई
इंडियंस
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
यह
मुकाबला
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खेला
जाने
वाला
है।
इस
मुकाबले
का
लाइव
टेलीकास्ट
स्टार
स्पोर्ट्स
नेटवर्क
के
अलग-अलग
चैनल्स
पर
अलग-अलग
भाषाओं
में
किया
जाएगा।
जबकि
लाइव
स्ट्रीमिंग
जियो
सिनेमा
एप
पर
फैंस
फ्री
में
देख
सकते
हैं।
GT
vs
MI,
Toss:
बारिश
के
कारण
टॉस
में
देरी,
मुंबई
और
गुजरात
मैच
पर
मंडराए
संकट
के
बादल
गुजरात
टाइटंस
की
प्लेइंग
11:
शुभमन
गिल,
ऋद्धिमान
साहा
(विकेटकीपर),
हार्दिक
पंड्या
(कप्तान),
विजय
शंकर,
डेविड
मिलर,
साइ
सुदर्शन,
राहुल
तेवतिया,
राशिद
खान,
नूर
अहमद,
जोश
लिटल,
मोहित
शर्मा,
मोहम्मद
शमी।
मुंबई
इंडियंस
की
प्लेइंग
11:
ईशान
किशन,
रोहित
शर्मा
(कप्तान),
कैमरून
ग्रीन,
सूर्यकुमार
यादव,
तिलक
वर्मा,
टिम
डेविड,
नेहाल
वढेरा,
क्रिस
जॉर्डन,
पीयूष
चावला,
जेसन
बेहरनडोर्फ,
आकाश
मधवाल,
कुमार
कार्तिकेय।
Recommended
Video

IPL
2023:
IPL
में
सिर्फ
2
बल्लेबाज
ही
कर
पाए
है
ये
कारनामा,
जानें
क्या?
वनइंडिया
हिंदी
#Shorts
English summary
IPL 2023 GT vs MI Qualifier 2 Toss Updates Mumbai Indians have won the toss and have opted to field
Source link