परिवहन आयुक्त एवं जिला कलेक्टर के निर्देश पर ARTO विक्रमजीत सिंह कंग ने की सागर रोड पर यात्री बसों की चैकिंग

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रम जीत सिंह कंग वाहनों के समस्त दस्तावेज पूर्ण कराने एवं पूर्ण रूप से फिट होने पर ही वाहन का संचालन करने सख्त निर्देशित किया
छतरपुर।परिवहन आयुक्त एवं जिला कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रम जीत सिंह कंग और उनकी टीम के द्वारा विगत दिनों की तरह आज भी सागर रोड पर यात्री बसों की चैकिंग की गई जिसमें एक बस MP13KC8255 का लगभग 150000 रुपये टैक्स बकाया होने पर एवं बीमा नहीं पाए जाने पर ज़ब्त कर RTO कार्यालय मैं रखा गया इसके अतिरिक्त यांत्रिक कमियाँ पाये जाने पर 2 बसों की फिटनेस रद्द करने की कार्यवाही की गई इसके अतिरिक्त 4 यात्री बसों में सवारी ज्यादा पाये जाने पर चालानी कार्यवाही कर 8000 रुपये का राजस्व वसूल किया गया इस कार्यवाही मैं पहाड़ी बंधा चेकपोस्ट चेकपोस्ट प्रभारी संतोष सिंह तोमर प्रधान आरक्षक महेश मांझी, जितेंद्र शर्मा एवं कैमाहा चेकपोस्ट से मनीष खरे , यासीन खान सहित और लोग भी उपस्थित रहे RTO विक्रम जीत सिंह कंग ने बस संचालकों को निर्देशित किया है कि 15 वर्ष से पुरानी बसों पर आच्छादित परमिट को तत्काल नवीन बसों पर प्रतिस्थापित करवाएं।