9 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 9 हजार 500 रुपए वसूले, चालकों में मचा रहा हड़कंप | 9 thousand 500 rupees were recovered by taking challan action on 9 vehicles, creating a stir among the drivers

- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- 9 Thousand 500 Rupees Were Recovered By Taking Challan Action On 9 Vehicles, Creating A Stir Among The Drivers
निवाड़ी43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला मुख्यालय पर बीते रोज निवाड़ी तिगेला मार्ग पर शासकीय महाविद्यालय के सामने न्यायाधीश प्राची शर्मा उपाध्याय और के शिवानी की उपस्थिति में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। 19 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर लगभग 9 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूल किया।
निवाड़ी तिगेला मार्ग पर चल रही मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ वाहन के कागजातों का निरीक्षण हुआ। वाहन और चालक संबंधी कागजात पूर्ण नहीं होने और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूला गया। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
चेकिंग के दौरान एक नाबालिग भी वाहन चलाते पकड़ा गया, जिस पर चालानी कार्यवाही कर वाहन ना चलाने की हिदायत मजिस्ट्रेट ने दी। निबाड़ी तिगेला मार्ग पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहन चालक रास्ता बदलकर खेतों से निकालते नजर आए। कुछ वाहन चालक चेकिंग खत्म होने के इंतजार में काफी समय तक पेड़ के नीचे ही खड़े रहे। वाहन चेकिंग के दौरान सहायक उपनिरीक्षक बुद्ध देव सिंह सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
Source link