Damoh News:दमोह-छतरपुर मार्ग पर पोकलेन मशीन पलटी, बागेश्वर धाम जाने वाला रास्ता बंद, कई वाहन फंसे – Damoh News: Poklen Machine Overturned On Damoh-chhatarpur Road, Road To Bageshwar Dham Closed

पोकलेन मशीन पलटने से दमोह छतरपुर मार्ग बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह-छतरपुर मार्ग पर मंगलवार की रात एक पोकलेन मशीन पुल पर पलट गई, जिससे पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया और सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। दमोह से बागेश्वर धाम जाने के लिए यही एक प्रमुख मार्ग है, जिससे बागेश्वर धाम जाने वाले यात्री सड़क के दोनों ओर फंसे रहे। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जब एक ट्रक में पोकलेन मशीन छतरपुर से दमोह की ओर आ रही थी। हटा ब्लॉक के मडियादो चोरईया मार्ग पर यह पोकलेन मशीन अनियंत्रित होकर पुल पर ही पलट गई। मशीन का पूरा हिस्सा सड़क के बीचो-बीच आ गया। रात में मशीन को हटाने के प्रयास किए गए, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली और सुबह होते-होते इस मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
यह मार्ग दमोह से छतरपुर की ओर जाता है। रास्ते में प्रसिद्ध जटाशंकर धाम और बागेश्वर धाम पड़ता है। दमोह से जाने वाले श्रद्धालु इसी मार्ग से बागेश्वर धाम जाते हैं। बुधवार सुबह श्रद्धालु जब बागेश्वर धाम जाने के लिए इस मार्ग से गुजर रहे थे, तब सड़क पर पोकलेन मशीन होने से उन्हें बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा और काफी दूर तक वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। दूसरी अन्य पोकलेन मशीन की सहायता से इस मशीन को रास्ते से हटा कर ट्रक में लोड किया जा रहा है ताकि आवागमन शुरू हो सके।
Source link