Damoh News:kgh गुटखा कंपनी पर जबलपुर जीएसटी टीम का छापा, तीन कंपनी सील, 14 घंटे तक चलती रही कार्रवाई – Damoh News Jabalpur Gst Team Raids Kgh Gutkha Company Three Companies Sealed

तीन कंपनी सील
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह की केजीएच कंपनी में गुटखा और सिगरेट सहित अन्य उत्पाद बनाने का काम किया जाता है। हालांकि, कंपनी के मालिक जीएसटी की टीम के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हुए और न ही कंपनी से जुड़े कोई दस्तावेज अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किए हैं, जिससे जीएसटी टीम की कार्रवाई का खुलासा नहीं हो पाया।
बता दें, यह गुटखा कंपनी कई साल से तंबाकू के उत्पाद बनाने का काम करती है और अभी तक यहां किसी भी अधिकारी ने जांच नहीं की है। लेकिन जीएसटी टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। वहीं दस्तावेज न मिलने से तीन कंपनी को सील करने की कार्रवाई की गई। भले ही जीएसटी टीम ने कार्रवाई को लेकर कोई जानकारी नहीं दी हो लेकिन मामला साफ है कि यह छापामार कार्रवाई टैक्स चोरी को लेकर की गई है।
जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी यहां जांच नहीं की है कि जो खाद्य पदार्थ हैं वह खाने लायक है या नहीं और न ही नारकोटिक्स विभाग ने जांच की। मामला टैक्स चोरी का हो या कुछ और यह तो अधिकारियों के बयान के बाद ही सामने आएगा।
Source link