PBKS vs RR: शाहरुख खान के ‘पठान’ अंदाज के साथ खूब चला सैम करन और जितेश का भी बल्ला | IPL 2023 PBKS vs RR Match in Hindi: Shahrukh Khan, Jitesh Sharma, Sam Curran top knocks

PBKS vs RR Match in Hindi: पंजाब किंग्स की पारी में सैम करन, जितेश शर्मा और शाहरुख खान का शानदार योगदान देखने के लिए मिला। मेजबानों ने शुरुआती विकेट गंवाने के बाद बढ़िया वापसी की।
Cricket
oi-Antriksh Singh

PBKS
vs
RR
Score
in
Hindi:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
66वें
मुकाबले
में
पंजाब
किंग्स
और
राजस्थान
रॉयल्स
का
मैच
धर्मशाला
के
हिमाचल
प्रदेश
क्रिकेट
एसोसिएशन
स्टेडियम
में
हो
रहा
है
जिसमें
सैम
करन
और
शाहरुख
खान
ने
जितेश
शर्मा
द्वारा
बनाए
गए
मोमेंटम
को
आगे
बढ़ाते
हुए
दर्शकों
का
खूब
मनोरंजन
किया।
राजस्थान
रॉयल्स
ने
टॉस
जीतकर
पहले
पंजाब
किंग्स
को
बल्लेबाजी
के
लिए
बुलाया
जिसके
जवाब
में
पंजाब
की
टीम
ने
20
ओवर
में
5
विकेट
पर
187
रनों
का
स्कोर
बनाया।
इस
पारी
में
सैम
करन,
जितेश
शर्मा
और
शाहरुख
खान
का
खास
योगदान
रहा
क्योंकि
टॉप
ओल्डर
कुछ
खास
नहीं
कर
पाया
था।
एक
समय
पंजाब
किंग्स
की
टीम
काफी
सस्ते
में
सिमटती
दिखाई
दे
रही
थी
लेकिन
सैम
करन
ने
ऐन
मौके
पर
बेहतरीन
बल्लेबाजी
की।
सैम
करन
ने
31
गेंदों
पर
नाबाद
49
और
शाहरुख
खान
ने
23
गेंदों
पर
41
रन
बनाए।
सैम
ने
4
चौके
और
2
छक्के
लगाए।
शाहरुख
ने
आज
पठान
अंदाज
में
बैटिंग
करते
हुए
3
चौके
और
3
ही
छक्के
लगाए।
सैम
करन
और
शाहरुख
खान
ने
केवल
37
गेंदों
पर
73
रनों
की
अटूट
साझेदारी
की।
अंतिम
10
ओवर
में
11.36
रन
रेट
से
बैटिंग
हुई।
ये
पंजाब
किंग्स
के
लिए
छठे
विकेट
के
लिए
सबसे
बड़ी
साझेदारी
है।

इससे
पहले
पंजाब
किंग्स
की
पारी
की
शुरुआत
काफी
खराब
रही
जब
ट्रेंट
बोल्ट
ने
इनफॉर्म
बल्लेबाज
प्रभ्सिमरन
सिंह
को
अपनी
ही
गेंद
पर
कैच
आउट
कर
दिया।
प्रभ्सिमरन
ने
दो
ही
रन
बनाए
थे।
इसके
बाद
अथर्व
तैद
और
शिखर
धवन
भी
जल्दी
चलते
बने।
नवदीप
सैनी
ने
बेहतरीन
गेंदबाजी
करते
हुए
लियाम
लिविंगस्टोन
को
बोल्ड
किया
तो
पंजाब
किंग्स
की
टीम
6.3
ओवर
में
50
रन
बनाकर
चार
विकेट
खो
चुकी
थी।
यहां
से
जितेश
शर्मा
और
सैम
करन
ने
धीरे-धीरे
पारी
को
आगे
बढ़ाया।
जितेश
शर्मा
बहुत
अच्छा
खेल
रहे
थे
उन्होंने
28
गेंदों
पर
44
रन
की
पारी
में
3
चौके
व
तीन
छक्के
लगाए
और
नवदीप
सैनी
का
शिकार
हुए।
गेंदबाजी
की
बात
करें
तो
ट्रेंट
बोल्ट
ने
4
ओवर
में
35
रन
देकर
एक
विकेट
लिया।
एडम
जांपा
ने
26
रन
देकर
1
विकेट
लिया।
नवदीप
सैनी
ने
40
रन
देकर
3
विकेट
हासिल
किए।
English summary
IPL 2023 PBKS vs RR Match in Hindi: Punjab Kings Inning highlights
Source link