प्रसूता महिला के लिए अतुल असाटी ने किया रक्तदान

आपाजी ब्लड ग्रुप की और से सक्रिय रक्तदानी ने जननी और उसके बच्चे की बचाई जान*
आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रसूता महिला का प्रसव होना था जिसमे ब्लड की आवश्यकता थी लेकिन उक्त ब्लड ग्रुप का आभाव होने के कारण ब्लड की व्यवस्था नही हो पा रही थी यह जानकारी महिला के परिजनों ने जब आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान को दी तब ग्रूप के प्रयाश से हर तीन माह में रक्तदान करने वाले अतुल असाटी ने आकर रक्तदान किया उन्होंने कहा ब्लड देने से शरीर मे संतुलन बना रहता है और शारीरिक लाभ के साथ साथ पूण्य का काम भी है वहीं आपाजी ब्लड ग्रुप का कहना है कि इतनी उम्र में भी अतुल असाटी जैसे लोग नियमित रूप से रक्तदान कर रहे है इससे समाज के हर वर्ग के युवाओं को को प्रेरणा लेना चाहिए और सभी को रक्तदान में जिम्मेदारी उठाना चाहिए आज के रक्तदान में उत्साह वर्धन के लिए ब्लड बैंक स्टाफ उपस्तिथ रहा