IPL Playoffs: प्रीति जिंटा की पंजाब के पास है प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए पूरा गणित | IPL 2023 Playoff Qualification Scenario How Can Punjab Kings Qualify For Playoffs check details

How Punjab Kings Qualify For Playoffs: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हराकर प्रीति जिंटा की टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है।
Cricket
oi-Amit Kumar

IPL
2023
Playoff
Qualification
Scenario:
पंजाब
किंग्स
को
15
रन
से
हराने
के
साथ
ही
दिल्ली
ने
इस
सीजन
अपनी
पांचवीं
जीत
दर्ज
की।
दिल्ली
की
टीम
प्लेऑफ
की
रेस
से
बाहर
हो
चुकी
है।
लेकिन
पंजाब
को
हराकर
उन्होंने
शिखर
धनव
की
कप्तानी
वाली
इस
टीम
के
लिए
बड़ी
मुश्किलें
खड़ी
कर
दी
है।
पंजाब
ने
गंवाया
मौका:
पंजाब
किंग्स
के
पास
12
मैचों
में
12
अंक
थे,
दिल्ली
के
खिलाफ
होने
वाले
मुकाबले
से
पहले
टीम
को
अपने
बचे
हुए
दो
मैचों
में
से
दोनों
को
जीतकर
प्लेऑफ
में
पहुंचना
था।
अगर
पंजाब
दिल्ली
को
हराने
में
सफल
हो
जाती
तो
अगला
मैच
जीतकर
वह
आसानी
से
प्लेऑफ
में
जगह
बना
सकती
थी।
लेकिन
टीम
के
लिए
अब
ऐसा
करना
मुश्किल
हो
गया
है।
दूसरे
मैचों
के
नतीजों
पर
निर्भर:
पंजाब
के
पास
अभी
भी
प्लेऑफ
में
पहुंचने
का
चांस
है।
लेकिन
इसके
लिए
उसे
दूसरे
मैचों
के
नतीजों
पर
निर्भर
रहना
पड़ेगा।
अगर
चीजे
उनकी
पक्ष
में
गई
तो
पंजाब
की
टीम
प्लेऑफ
में
जगह
बना
लेगी।
पंजाब
पाइंट्स
टेबल
में
8वें
पायदान
पर
है
और
उसका
आखिरी
मैच
अब
राजस्थान
रॉयल्स
के
साथ
होना
है।
राजस्थान
के
खिलाफ
मैच
होगा
जीतना:
पंजाब
किंग्स
का
अगला
मैच
धर्मशाला
में
ही
होना
है।
19
मई
को
होने
वाले
इस
मुकाबले
में
पंजाब
की
कोशिश
राजस्थान
के
खिलाफ
बड़ी
जीत
हासिल
करने
की
होगी।
अगर
पंजाब
ऐसा
करती
है
तो
फिर
उसे
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
हाथों
मुंबई
इंडियंस
की
बड़ी
हार
की
दुआ
करनी
होगी।
इसके
साथ
ही
आरसीबी
और
लखनऊ
की
टीम
के
लिए
भी
हार
की
दुआ
करनी
होगी।
पंजाब
की
हार
से
इन
टीमों
को
फायदा:
दूसरी
तरफ
दिल्ली
के
खिलाफ
पंजाब
की
हार
से
कई
टीमों
को
फायदा
पहुंचा
है।
पंजाब
किंग्स
की
हार
से
मुंबई
इंडियंस
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
को
सबसे
बड़ा
फायदा
पहुंचा
है।
इसके
अलावा
चेन्नई
और
लखनऊ
के
लिए
भी
प्लेऑफ
की
राह
अब
पहले
से
आसान
हो
गई
है।
Jyothi
Yarraji:
एशियन
चैंपियनशिप
में
क्वालीफाई,
200
मीटर
की
दौड़
में
23.42
सेकंड
में
मारी
बाजी
दिल्ली
ने
जीता
मैच:
पंजाब
के
लिए
जरूरी
इस
मैच
में
पंजाब
किंग्स
के
कप्तान
शिखर
धवन
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
दिल्ली
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
213
रन
बनाए।
इसके
जवाब
में
पंजाब
की
टीम
198
रन
ही
बना
पाई।
पंजाब
के
लिए
सबसे
ज्यादा
94
रन
लियम
लिविंगस्टोन
ने
बनाए,
लेकिन
वह
टीम
को
जीत
नहीं
दिला
सके।
Recommended
Video

IPL
2023:
Heinrich
Klaasen,
Harry
Brook
ने
मचा
दी
तबाही,
एक
ओवर
में
किया
ये
कमाल
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 Playoff Qualification Scenario How Can Punjab Kings Qualify For Playoffs check details
Source link