[ad_1]
भोपाल37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल में 19 मई, शुक्रवार को 30 से ज्यादा इलाकों में 6 से 9 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें प्रोफेसर कॉलोनी, इंडस टाउन, गिन्नौरी रोड, भोईपुरा, हाथीखाना, अयोध्या एक्सटेंशन, कोलार कॉलोनी, पंचशील नगर, हरिनगर, न्यू सिद्धी विनायक, नीलसागर कॉलोनी, मेंडोरी, कलखेड़ा, गणेशपुरा आदि प्रमुख इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी।
बिजली कंपनी के अनुसार, शुक्रवार को तीन शिफ्ट में मेंटेनेंस होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक, दूसरी शिफ्ट सुबह 11 से शाम 5 बजे तक और तीसरी शिफ्ट सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रहेगी। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक भाईपुरा, हाथीखाना, गिन्नौरी रोड, कोरलवुड कॉलोनी, प्रकाश नगर, राजीव नगर, अयोध्या एक्सटेंशन, वर्धमान नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, पुरानी विधानसभा एरिया, इंडस टाउन, हरिगंगा, कृष्णापुरम एवं आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
- सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कोलार कॉलोनी, पंचशील नगर एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस होगा।
- सुबह 11 से शाम 5 बजे तक हरिनगर, न्यू सिद्धी विनायक, नीलसागर कॉलोनी, मेंडोरी, कलखेड़ा, गणेशपुरा, शक्ति परिसर, प्रार्थना सभा समेत अन्य इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी।
खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link



