फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लोगो का हुआ अनावरण, तीन देश करेंगे टूर्नामेंट का आयोजन | FIFA unveils the logo of world cup 2026

फीफा के लोगो में इस बार आयोजन का साल भी लिखा गया है। तीन देश मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले हैं।
Football
oi-Naveen Sharma

FIFA
World
Cup
2026
Logo:
साल
2026
में
होने
वाले
फुटबॉल
वर्ल्ड
कप
के
लिए
फीफा
की
तैयारियां
शुरू
हो
गई
हैं।
इस
कड़ी
में
क्कुछ
डेवलपमेंट
भी
देखने
को
मिले
हैं।
फीफा
ने
इस
वर्ल्ड
कप
के
लिए
लोगो
का
अनावरण
कर
दिया
है।
फीफा
के
अध्यक्ष
जियानी
इन्फेंटिनो
ने
लॉस
एंजेलिस
में
लोगो
अनावरण
किया
है।
इस
बार
यह
वर्ल्ड
कप
कुछ
खास
भी
होने
वाला
है
क्योंकि
तीन
देश
मिलकर
इसकी
मेजबानी
करने
वाले
हैं।
अमेरिका,
कनाडा
और
मेक्सिको
मिलकर
इस
वर्ल्ड
कप
का
आयोजन
करेंगे।
वर्ल्ड
स्पोर्ट्स
का
सबसे
बड़ा
इवेंट
माना
जाने
वाला
वर्ल्ड
कप
2026
के
समर
में
आयोजित
होगा।
‘6
घंटे
तक
हम
एक
ही
जगह
थे,
पृथ्वी
शॉ
और
गिल
मिलने
तक
नहीं
आये,’
सहवाग
का
बड़ा
खुलासा
फीफा
अध्यक्ष
ने
कहा
कि
इतिहास
में
पहली
बार
वर्ल्ड
कप
आयोजित
होने
वाले
साल
और
ट्रॉफी
को
ट्रॉफी
को
प्रदर्शित
किया
गया
है।
इस
तरह
की
डिजाइन
फीफा
वर्ल्ड
कप
के
प्रतीक
को
सपोर्ट
करती
है।
इसमें
दर्शाए
गए
नम्बर
और
ट्रॉफी
होस्ट
देशों
की
खासियत
का
प्रदर्शन
करती
है।
2026
का
फीफा
वर्ल्ड
कप
जून-जुलाई
2026
में
आयोजित
होगा
और
19
जुलाई
को
फाइनल
मुकाबला
होगा।
#WeAre26
pic.twitter.com/H1SyqypUYY—
FIFA
World
Cup
(@FIFAWorldCup)
May
18,
2023
नॉक
आउट
दौर
से
पहले
चार
टीमों
के
हिसाब
से
ग्रुप
बनाकर
लीग
चरण
खेला
जाएगा।
इसके
बाद
अगला
चरण
होगा।
टूर्नामेंट
में
कुल
32
टीमें
हिस्सा
लेंगी।
गौरतलब
है
कि
पिछला
वर्ल्ड
कप
साल
2022
में
कतर
में
आयोजित
किया
गया
था।
इसमें
अर्जेंटीना
ने
बाजी
मारते
हुए
कप
अपने
नाम
कर
लिया
था।
फ्रांस
को
फाइनल
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
Recommended
Video

IPL
2023:
MS
Dhoni
ने
विज्ञापनों
में
किया
नियमों
का
उल्लंघन,
Bhuvan
Bam
भी
शामिल
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
FIFA unveils the logo of world cup 2026