शिकायत मिलने के बाद सीएम ने की कार्रवाई | CM took major action after receiving the complaint

निवाड़ी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने RTO निर्मल कुमरावत को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे इसी दौरान उनके पास क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की शिकायत आई थी। भाजपा नेता अमित चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं से सीएम से संवाद के दौरान इसकी शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस भी जिले में जाते हैं लापरवाही करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने से नहीं चूकते। पृथ्वीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री को RTO निर्मल कुमरावत की शिकायत मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उन्हें हटा दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने आज मुख्यमंत्री के पृथ्वीपुर के प्रवास के दौरान जिला परिवहन अधिकारी की शिकायत की थी। इसके बाद उन्होंने वहां तो कुछ नहीं बोला लेकिन कुछ देर बार उनको हटाने के आर्डर जारी हो गए।
इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुले मंच से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई कर चुके हैं।
Source link