[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Target To Make Three Lanes On One Side Before The Rains; Excavation Started Between D Mart To Lalita Nagar
भोपाल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोलार रोड में डी-मार्ट के पास एक तरफ का काम तेजी से चल रहा है।
राजधानी भोपाल के पहले कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में बारिश के चलते तेजी लाई जा रही है। बारिश से पहले यानी 20 जून तक एक ओर की थ्री लेन बनाने का टारगेट है। गोल जोड़ से डी-मार्ट तक खुदाई और सीसी रोड का काम चलने के साथ बुधवार से डी-मार्ट से ललिता नगर के बीच खुदाई का काम शुरू कर दिया गया। वहीं, पांच पुलियाओं के काम की भी शुरुआत की गई।
यह प्रोजेक्ट 222 करोड़ रुपए का है। जिसका भूमिपूजन पिछले साल 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं। कुल 15.10 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन में मुख्य सर्व-धर्म ब्रिज के साथ 27 अन्य छोटी-बड़ी पुल-पुलियाएं भी बनाई जा रही है। चूना भट्टी चौराहे और सर्व-धर्म ब्रिज के बीच दो पुलियाएं बनकर तैयार है। अब एक ओर की थ्री लेन का काम शुरू किया गया है। इस कारण चूना भट्टी से सर्व-धर्म ब्रिज के बीच एक ही लेन से राहगीर आ-जा रहे हैं। बुधवार से ललिता नगर और डी-मार्ट के बीच की एक लेन का काम शुरू किया गया।
बारिश से पहले पुल-पुलियाओं का काम प्रभावित होगा
बारिश में पुल-पुलियाओं का काम नहीं हो सकेगा। चूंकि, मानसून 20 जून तक प्रदेश में आ सकता है। इसलिए अधूरे काम को पूरा करने का टारगेट है। बुधवार से नई पांच पुलियाओं के काम की भी शुरुआत की गई है।
पोल शिफ्टिंग का काम भी चल रहा
गेहूंखेड़ा इलाके में बिजली के पोल शिफ्टिंग का काम भी चल रहा है। निर्धारित दूरी पर पोल लगाए जा रहे हैं। ताकि, ट्रैफिक में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। नगर निगम के सीवेज, पेयजल एवं निर्माण एजेंसी के इंजीनियर की ज्वाइंट टीम का गठन किया गया है, जो किसी भी कार्य की चुनौती को साथ मिलकर निपटेगा।

गेहूंखेड़ा इलाके में एक तरफ की लेन को चौड़ी करने करने का काम पूरा हो गया है।
विधायक ने समीक्षा की, रात को भ्रमण पर निकलेंगे
विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को कोलार प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी। उन्होंने गोल जोड़ से कोलार तिराहे की एक तरफ की तीन लाइनों और पुलियाओं का काम एक साथ प्रारंभ करने की बात कही थी। बुधवार रात में वे खुद निरीक्षण करने निकलेंगे। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि इस सड़क के भूमिपूजन के दिन ही लोकार्पण की तारीख भी तय कर दी गई थी। सभी अधिकारियों को इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना है कि सड़क का निर्माण कार्य हर हाल में उस तारीख तक पूरा कराना है।

एक दिन पहले मंगलवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने सिक्सलेन प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी।
इसलिए बनाया जा रहा सिक्सलेन
कोलार रोड के गोल जोड़ से बैरागढ़ चिचली के बीच सर्व-धर्म, मंदाकिनी, बीमाकुंज, कान्हाकुंज, सीआई, चूना भट्टी एरिया, नयापुरा, ललितानगर, गेहूंखेड़ा, नहर की पुलिया समेत करीब 100 कॉलोनियां बसी है। यहां के लोग इसी रोड से आना-जाना करते हैं। बढ़ती आबादी के साथ अब सड़क काफी छोटी पड़ने लगी है। अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं, बारिश में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाती है। इसलिए रोड की चौड़ाई की मांग लंबे समय से की जा रही थी। लिहाजा, सीएम ने सिक्स लेन प्रोजेक्ट की मंजूरी दी और काम की शुरुआत की गई। पीक आवर्स में सड़क पर जाम की स्थिति बनती है। कई जगह पर वन-वे होने से भी राहगीरों को दिक्कतें आ रही हैं।
सिक्सलेन में यह
- सिक्स लेन कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक कुल 15.10 किलोमीटर लंबा होगा।
- चूना भट्टी, मंदाकिनी, नयापुरा, ललितानगर, डी-मार्ट के पास आदि चौराहों का भी चौड़ीकरण होगा।
- सभी लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे।
- कनेक्टिंग मार्गों को 50 से 200 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।
- मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते सेंट्रल वर्ज में 3 मीटर चौड़ी जगह छोड़ी जाएगी।
- बीचों बीच डिवाइडर रहेंगे
- लाइटिंग होने से सड़क पर रोशनी रहेगी
- फुटपाथ भी बनेगा, ताकि कॉलोनियों के लोगों को राहत मिल सके।
पांच लाख आबादी को मिलेगा फायदा
सिक्सलेन से कोलार के रहवासियों के अलावा ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, सलकनपुर, हरदा, टिमरनी व अन्य जगहों से आने-जाने वाले 5 लाख लोगों को हर रोज फायदा मिलेगा। उन्हें जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। निर्माण के दौरान रूट डायवर्ट भी किया जा रहा है। ऐसे में शाहपुरा होते ही कलियासोत ब्रिज भी बेहतर विकल्प है।
[ad_2]
Source link



