स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: इन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने उड़ाई गेंदबाजों की बखिया, जल्दी ही भारतीय टीम में आ सकते हैं | IPL 2023 3 Uncapped players may come to indian t20 team very soon

भारतीय टी20 टीम में आने के लिए ये खिलाड़ी पूरी तरफ से अब तैयार दिखाई दे रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में उनके बल्ले से धाकड़ बैटिंग देखने को मिली है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Yashasvi and tilak varma


IPL
2023
:
आईपीएल
में
इस
सीजन
बल्लेबाजों
की
तरफ
से
धमाका
देखने
को
मिला
है।
गेंदबाज
सिर्फ
मेहनत
ही
करते
रहे
हैं।
कुछ
बल्लेबाज
ऐसे
भी
रहे
हैं
जिन्होंने
शतक
जमाया
और
अपनी
टीम
को
मजबूती
प्रदान
करने
में
ऍम
योगदान
दिया।
कई
दिग्गज
इस
बार
फ्लॉप
भी
हो
गए।
उनके
बल्ले
से
रन
नहीं
आये।

इंटरनेशनल
क्रिकेट
में
खेलने
वाले
खिलाड़ियों
की
तुलना
में
इस
बार
अनकैप्ड
नामों
ने
काफी
ज्यादा
प्रभावित
किया
है।
जब
भी
इन
खिलाड़ियों
को
मौका
मिला,
तो
अपने
बल्ले
से
धमाका
कर
दिया।
फैन्स
ने
भी
इन
खिलाड़ियों
की
बल्लेबाजी
का
काफी
ज्यादा
लुत्फ़
उठाया
है।

भारतीय
टीम
में
आने
के
लिए
इस
सीजन
तीन
अनकैप्ड
खिलाड़ियों
ने
दरवाजा
खटखटाना
शुरू
कर
दिया
है।
टी20
क्रिकेट
में
टीम
इंडिया
का
हिस्सा
इनको
बनाया
जा
सकता
है।
तीन
ऐसे
ही
खिलाड़ियों
का
जिक्र
इस
आर्टिकल
में
किया
गया
है
जो
टीम
इंडिया
में
आने
के
लिए
अब
तैयार
हैं।

'ये चीटिंग है', कुणाल पांड्या रिटायर आउट थे या रिटायर हर्ट? अश्विन हुए कंफ्यूज, जानिए क्या है दोनों में फर्क‘ये
चीटिंग
है’,
कुणाल
पांड्या
रिटायर
आउट
थे
या
रिटायर
हर्ट?
अश्विन
हुए
कंफ्यूज,
जानिए
क्या
है
दोनों
में
फर्क


यशस्वी
जायसवाल

इस
लिस्ट
में
निश्चित
रूप
से
पहला
नाम
यशस्वी
जायसवाल
का
ही
आता
है।
उन्होंने
अपने
बल्ले
से
धमाका
कर
दिया
है।
इस
सीजन
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
खिलाड़ियों
में
जायसवाल
टॉप
तीन
में
हैं।
उनका
तीसरा
स्थान
है।
उनके
बल्ले
से
13
मुकाबलों
में
कुल
575
रन
देखने
को
मिले
हैं।
एक
शतक
भी
उन्होंने
जड़ा
है।
इसके
अलावा
वह
चार
अर्धशतक
जमाने
में
भी
सफल
रहे
हैं।
टीम
इंडिया
में
आने
के
लिए
उन्होंने
दावेदारी
ठोक
दी
है।


रिंकू
सिंह

केकेआर
के
संकटमोचक
और
फिनिशर
रिंकू
सिंह
का
नाम
यहाँ
होना
जरूरी
है।
उन्होंने
केकेआर
के
लिए
कई
बार
धाकड़
बल्लेबाजी
की
है।
उन्होंने
इस
सीजन
13
मैचों
में
407
रन
बनाये
हैं।
रिंकू
ने
3
अर्धशतक
जड़े
हैं।
अंतिम
समय
में
बल्लेबाजी
के
लिए
आकर
वह
तेज
बैटिंग
करते
हैं।
गुजरात
के
खिलाफ
मैच
में
अंतिम
ओवर
में
लगाये
उनके
पांच
छक्कों
को
कौन
भूल
सकता
है।


तिलक
वर्मा

मुंबई
इंडियंस
के
इस
क्रिकेटर
ने
भी
काफी
परिपक्वता
दिखाई
है।
तिलक
वर्मा
ने
इस
सीजन
ज्यादा
मैच
नहीं
खेले।
9
मैचों
में
उनके
नाम
274
रन
है।
हालांकि
मुंबई
के
लिए
उन्होंने
कुछ
मैचों
में
समझदारी
से
बैटिंग
करते
हुए
गेम
फिनिश
किया
है।
उनके
कौशल
और
शॉट्स
को
देखते
हुए
कहा
जा
सकता
है
कि
आने
वाले
समय
में
उनको
टीम
इंडिया
में
खेलना
चाहिए।

Recommended
Video

IPL
2023
Rohit
Sharma
का
हार
के
बाद
गुस्सा,
इन्हें
ठहराया
दोषी,
बोले
अब
जीतना
है
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 3 Uncapped players may come to Indian t20 team very soon


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!