खास खबरडेली न्यूज़

छतरपुर जिले के बदमाशों ने दमोह में लूट की दो घटनाओं को दिया था अंजाम, 5 आरोपी गिरफ्तार

बटियागढ़-रजपुरा थाना क्षेत्र में हुई दो घटनाओं का खुलासा!

छतरपुर जिले के बदमाशों ने दमोह जिले में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूटे गए सामान और हथियार बरामद किए हैं। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

छतरपुर जिले में बकस्वाहा थाना क्षेत्र के आरोपियों ने दमोह जिले में शनिवार रात दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान और हथियार बरामद कर लिया है। हटा एसडीओपी ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। रजपुरा और बटियागढ़ थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने हटा पुलिस थाना में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार रात दो बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों के द्वारा बटियागढ़ से सादपुर एवं मगरोन की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर राहगीरों पर लाठी, डंडों एवं देशी कट्टे से फायर कर बाइक, नगदी और मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। घटना स्थल जंगली इलाका है, जो पूर्व में दस्यु प्रभावित क्षेत्र घोषित था। इस इलाके में इस तरह की लूट एवं डकैती की घटनाओं के चलते लोगों में भय व्याप्त हो गया था।
घटना के बाद दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह भी घटना स्थल पहुंचे और 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। साथ ही दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। बटियागढ़, रजपुरा और बक्सवाहा थाना पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी, तभी मोबाइल लोकेशन के आधार पर रविवार रात पांच आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर लूटी गई संपत्ति एवं घटना में उपयोग किये गये हथियार को जब्त किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में महेंद्र उर्फ छोटू पिता मानसींग लोधी 22 निवासी वार्ड नंबर तीन बकस्वाहा जिला छतरपुर, नीलेश पिता तुलसीराम गंधर्व 21 निवासी वार्ड नंबर तीन बकस्वाहा, याकूब उर्फ मोगली पिता कय्यूम खान 19 निवासी वार्ड नंबर तीन बकस्वाहा, कल्याण सींग पिता घूमन सींग लोधी 23 निवासी वार्ड नंबर तीन बकस्वाहा सभी जनक पुर मोहल्ला, हरीं सींग पिता नत्थू सींग लोधी 31 निवासी ग्राम बगरौदा थाना बकस्वाहा जिला छतरपुर को गिरफ्त में लिया। इनमें से एक मुख्य आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है, जिसे गिरफ्तार करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों से लूट के दो मोबाइल और लूट में प्रयुक्त एक देसी कट्टा जब्त किया है।

एसडीओपी ने बताया कि बक्सवाहा और बटियागढ़ के बीच ट्रक में लूट की वारदातों की जानकारी सामने आ रही थी, इसका भी खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बटियागढ़ सोनाली जैन, थाना प्रभारी रजपुरा राजीव पुरोहित, थाना प्रभारी मगरोन शिवनारायण यादव, थाना प्रभारी मड़ियादो बृजेश पांडे, थाना प्रभारी बकस्वाहा धनसींग व अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!