[ad_1]
सतना8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमरपाटन थाना क्षेत्र के मौहारी कटरा गांव में शराब ठेकेदार के गुर्गों और ग्रामीणों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हुए हैं। विवाद के दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार के गुर्गों की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को घटना का कारण अलग- अलग बताया। हालांकि पुलिस असल वजह जानने के लिए जांच कर रही है।
अमरपाटन थाना क्षेत्र के मौहारी कटरा गांव में शराब ठेकेदार के लोगों और गांव में रहने वाले साकेत परिवार के लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ। ठेकेदार के आधा दर्जन स्कार्पियो सवार लोग सोमवार को देर रात अवैध शराब की बिक्री के मामले में दबिश देने पहुंचे थे। ठेकेदार के लोगों के निशाने पर वहां रहने वाला साकेत परिवार था। उन्हें संदेह था कि साकेत परिवार शराब की अवैध बिक्री करता है लेकिन इसके लिए शराब की खेप वह किसी और से लेता है। ठेकेदार के लोग इसी बात पर मौहारी कटरा पहुंचे और वहां उन्होंने गाली गलौज – मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीण इसी पर भड़क गए और उन्होंने भी ठेकेदार के लोगों को पीटना-खदेड़ना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को निशाना बना लिया और तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस विवाद में ग्रामीणों एवं ठेकेदार के लोगों को चोटें आई और रात में ही दो लोग अमरपाटन अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने एक्सीडेंट की जानकारी देकर एमएलसी कराई। डॉक्टरों ने उन्हें रीवा रेफर कर दिया। लेकिन मंगलवार की दोपहर दोनो पक्षों के करीब आधा दर्जन घायल फिर अस्पताल पहुंचे जिनमें से साकेत परिवार ने तो एक्सीडेंट की ही कहानी दोहराई जबकि ठेकेदार के लोगों ने उनके साथ मारपीट किए जाने की जानकारी दी। पुलिस को भी दोनो पक्षों ने अपनी चोट की वजहें अलग अलग ही बताई।
बताया जाता है कि रात में दोनो पक्षो के बीच एक राउंड झगड़ा होने के बाद ठेकेदार के लोग लौटकर दोबारा ज्यादा संख्या में पहुंचे थे। उस वक्त विवाद ज्यादा गहराने पर पुलिस भी मौके पर बुलाई गई थी। बहरहाल मामले की जांच जारी है।


[ad_2]
Source link

