अजब गजब

रॉकेट बना ये शेयर, 1 दिन में 18 फीसदी तक ऊपर चढ़ा, बीते एक महीने से शेयरधारकों को कर रहा मालामाल

हाइलाइट्स

इस कंपनी की अधिकांश हिस्सेदारी खुदरा निवेशकों के पास है.
फिलहाल ये अपने 52 हफ्तों के हाई से लगभग आधे पर है.
बीते एक हफ्ते में ये शेयर करीब 14 फीसदी तक ऊपर गया है.

नई दिल्ली. शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर होते हैं जो बहुत कम कीमत के होकर भी बड़ा खेल करते हैं. इन शेयरों में पैसा लगाने वालों की कई बार चांदी हो जाती है. कॉफी-डे इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Coffee Day Enterprises Ltd) के शेयर इसी श्रेणी के हैं. इस कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 20 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा चुकी है. केवल आज यानी सोमवार को कारोबार में ही कंपनी के शेयर 18 फीसदी ऊपर चले गए थे. हालांकि, ये इसका आज का शीर्ष था और बाद में शेयरों में कुछ गिरावट आई.

आज इस शेयर का शीर्ष स्तर 39.90 रुपये रहा. दिन का कारोबार खत्म होने तक ये शेयर 37.45 रुपये तक आ गया. इस शेयर में जबरदस्त रिकवरी देखी जा रही है. पिछले एक महीने में यह 20 फीसदी ऊपर चढ़ा है. जबकि 6 महीनों में इसका ग्राफ 26 फीसदी नीचे गिरता हुआ दिख रहा है. 2023 में इस शेयर में 23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. यह अपने 52 हफ्तों के शीर्ष 73.50 रुपये से करीब आधे पर ट्रेड कर रहा है. इसका 52 हफ्तों का लो 26.35 रुपये है.

ये भी पढे़ें- शेयर बाजार के लिए छोड़ी सेना की नौकरी, पहले 40 लाख से जलाए हाथ, फिर इस छोरे ने छापे डेढ़ करोड़

क्या करती है कंपनी
कंपनी के कैफे कॉफी डे के नाम से कॉफी आउटलेट्स हैं. यह कंपनी कॉफी बीन्स की ट्रेडिंग भी करती है. कंपनी के पास रिजॉर्ट भी हैं और यह कंसल्टेंसी सर्विस भी चलाती है. इसकी स्थापना 2008 में हुई थी. यह देश-दुनिया में कॉफी संबंधी व्यावसायों से जुड़ी हुई है.

कंपनी का फाइनेंस
काफी डे का मार्केट कैप 724 करोड़ रुपये है. आखिरी बार कंपनी ने दिसंबर 2022 के तिमाही आंकड़े जारी किए थे. इसमें कंपनी का रेवेन्यू पहले से बेहतर होकर 244 करोड़ रुपये पहुंच गया था. हालांकि, मुनाफे और तेजी से नीचे गिरा और दिसंबर तिमाही में कपंनी को 402 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. कंपनी को 2022 की सितंबर तिमाही में 5.67 करोड़ रुपेय का मुनाफा हुआ था. शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंपनी की अधिकांश हिस्सेदारी (86 फीसदी से अधिक) खुदरा निवेशकों के पास है. प्रमोटर्स के पास इसके करीब 10 फीसदी ही शेयर हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Earn money, Share market, Stock market, Stocks


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!