Home मध्यप्रदेश ग्राम निरतगढ़ से 1.55 किग्रा व महात्मा गांधी वार्ड से 1.34 किग्रा...

ग्राम निरतगढ़ से 1.55 किग्रा व महात्मा गांधी वार्ड से 1.34 किग्रा गाजा जब्त | Seized 1.55 kg from village Niratgarh and 1.34 kg from Mahatma Gandhi Ward

37
0

[ad_1]

मंडला31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंडला जिले में कोतवाली पुलिस ने बीते दो दिनों में अवैध गांजे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है। दो अलग-अलग कार्रवाई में ग्राम निरतगढ़ से 1.55 किग्रा और मंडला नगर के महात्मा गांधी वार्ड से 1.34 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ग्राम निरतगढ़ में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

मंडला पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम निरतगढ़ में राजेन्द्र यादव के घर पर कार्रवाई की। जिसमें घर के छप्पर में एक प्लास्टिक की बोरी में रखा करीब 1.55 किग्रा गांजा जब्त किया। एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों में कार्यवाही कर आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी की।

किराना दुकान से 1.34 किग्रा गांजा जब्त

एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने महात्मा गांधी वार्ड मंडला स्थित एक किराना दुकान में छापामार कार्रवाई करते हुए एक कपड़े के थैला में रखा करीब 1.34 किग्रा गांजा बरामद किया। पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए आरोपी दुकानदार अमित उर्फ झाडू (34) पिता प्रमोद नंदा निवासी महात्मा गांधी वार्ड को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों में मामला दर्ज किया है।

महत्वपूर्ण भूमिका

एसडीओपी अश्विनी कुमार के निर्देशन में कोतवाली पुलिस की इन कार्यवाही में थाना प्रभारी जनक सिह रावत, उपनिरीक्षक कामेश धुमकेती, रवि प्रताप सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक अशोक राणा, भुमेश्वर वामनकर, आरक्षक सुंदर भलावी, अमित गरयार, मान सिंह, संतराम और महिला आरक्षक संगीता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here