CSK vs KKR: सीएसके को चेन्नई में सिर्फ केकेआर ही दे सकती है चुनौती, आकाश चोपड़ा ने बताया कारण | IPL 2023: Aakash Chopra warns CSK to not take KKR lightly ahead of 61st Match

CSK vs KKR Match in Hindi: चेपॉक पर सीएसके के जबरदस्त रिकॉर्ड को देखते हुए उनके सामने कोई टीम नहीं ठहरती। आकाश चोपड़ा ने सिर्फ एक फ्रेंचाइजी ऐसी है चेन्नई में भी सीएसके को चुनौती दे सकती है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
(IPL
2023)
के
मैच
नंबर
61
में
आज
चेन्नई
सुपर
किंग्स
(Chennai
Super
Kings)
की
टीम
अपने
होम
ग्राउंड
एम
ए
चिदंबरम
स्टेडियम
(MA
Chidambaram
Stadium)
पर
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
(Kolkata
Knight
Riders)
के
खिलाफ
मुकाबला
करने
जा
रही
है।
मुकाबले
से
पहले
भारत
के
पूर्व
ओपनिंग
बल्लेबाज
और
मौजूदा
समय
में
क्रिकेट
विश्लेषक
आकाश
चोपड़ा
(Aakash
Chopra)
ने
कुछ
दिलचस्प
टिप्पणी
की
है।
यह
तो
सभी
जानते
हैं
ही
है
कि
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
अपने
घर
पर
कितना
बढ़िया
खेलती
है।
आईपीएल
के
मौजूदा
सीजन
में
जहां
सभी
टीमें
अपने
होम
ग्राउंड
पर
लड़खड़ाते
हुए
दिखाई
दे
रही
है
तो
वहीं
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
इस
बार
भी
चेपॉक
में
छह
में
से
चार
मुकाबले
जीत
लिए
हैं।
इसके
अलावा
महेंद्र
सिंह
धोनी
यहां
की
स्पिन
फ्रेंडली
पिच
को
अपने
फायदे
के
लिए
इस्तेमाल
करते
हुए
कई
बार
टीम
के
पक्ष
में
नतीजे
निकल
चुके
हैं।
हालांकि
आकाश
चोपड़ा
का
मानना
है
कि
नीतीश
राणा
की
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
आईपीएल
की
एकमात्र
ऐसी
फ्रेंचाइजी
है
जो
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
चेपॉक
में
चुनौती
दे
सकती
है।
आकाश
चोपड़ा
ने
इसके
पीछे
केकेआर
की
टीम
में
स्पिनरों
की
भरमार
को
वजह
बताया।
आकाश
चोपड़ा
ने
जियो
सिनेमा
के
‘आकाशवाणी’
शो
पर
करते
हुए
कहा,
“चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
वास्तव
में
अगर
एक
टीम
इस
मैदान
पर
चैलेंज
कर
सकती
है
तो
वह
कोलकाता
है।
सुरेश
शर्मा,
वरुण
चक्रवर्ती,
सुनील
नरेन
और
नितीश
भी
थोड़ी
बहुत
स्पिन
कर
लेते
हैं
तो
आपके
पास
बहुत
सारी
स्पिन
मौजूद
है।”
खास
बात
यह
भी
है
कि
केकेआर
की
टीम
की
बल्लेबाजी
भी
अब
धीरे-धीरे
चल
रही
है
लेकिन
ये
टूर्नामेंट
का
अंतिम
समय
चल
रहा
है।
ऐसे
में
आकाश
चोपड़ा
ने
चार
बार
की
चैंपियन
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
सलाह
दी
है
कि
वे
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
को
हल्के
में
ना
लें।
चोपड़ा
ने
कहा,
“आपके
पास
दो
ओवरसीज
ओपनर
है
लेकिन
वेंकटेश
अय्यर,
नितीश
राणा,
रिंकू
सिंह
और
आंद्रे
रसेल
की
फॉर्म
वापस
आने
के
बाद
वे
एक
प्रॉपर
टीम
बन
गए
हैं।
यहां
तक
कि
वे
अनुकूल
रॉय
को
भी
खिला
सकते
हैं।
मुझे
लगता
है
कि
कोलकाता
को
हल्के
में
नहीं
लेना
चाहिए।”
अय्यर,
नितीश
और
रिंकू
क्रमशः
371,
353
और
348
रन
बना
चुके
हैं
लेकिन
अब
रसेल
ने
फॉर्म
ढूंढ
ली
है।
उन्होंने
पंजाब
के
खिलाफ
जीते
गए
पिछले
मैच
में
23
गेंदों
पर
42
रनों
की
पारी
खेली
थी।
केकेआर
की
टीम
आईपीएल
2023
में
12
मैच
खेलने
के
बाद
पांच
मुकाबले
जीत
पाई
है
और
7
में
हार
मिली
है
जिसके
चलते
उनके
10
अंक
हैं
और
वह
8वें
स्थान
पर
बैठे
हैं।
उनके
लिए
करो
या
मरो
जैसा
मैच
है
तो
वहीं
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
12
मैचों
में
7
जीत
के
साथ
15
अंक
दोकर
दूसरे
स्थान
पर
है।
वे
आज
जीते
तो
प्लेऑफ
में
पहुंच
जाएंगे।
Recommended
Video

IPL
2023:
Prabhsimran
के
शतक
से
खुश
होकर
Preity
Zinta
ने
लगाया
बल्लेबाज
को
गले
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023: Aakash Chopra warns CSK to not take KKR lightly ahead of 61st Match
Source link