Home खास खबर जिद पर अड़ा प्रशासन: भूखे प्यासे खुले आसमान के नीचे पड़े रहने...

जिद पर अड़ा प्रशासन: भूखे प्यासे खुले आसमान के नीचे पड़े रहने के कारण 6 आदिवासी बीमार; केन बेतवा लिंक परियोजना में व्यापक भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की जगह दबाने की कोशिश कर रहे कलेक्टर : अमित भटनागर

47
0

कलेक्ट्रेट के सामने दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे प्रभावित

छतरपुर// केन बेतवा लिंक परियोजना में प्रशासन की मनमानी आदिवासियों सहित प्रभावितों के संवैधानिक अधिकारों की हत्या व उनके शोषण के खिलाफ कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे प्रभावितों में से 6 आदिवासी प्रभावितों की तबीयत बिगड़ गई पर प्रभावित पिछले डेढ़ साल में 18 से ज्यादा आवेदन दे चुके हैं, आवेदनों पर कार्यवाही ना होने पर प्रभावित कलेक्टर से जवाब मांगने पर अड़ गए जब कलेक्टर जवाब देने नहीं आए तो प्रभावित वहीं धरने पर बैठ गए।

प्रभावित दूरस्थ क्षेत्र से आए थे और सुबह से रात तक भूखे प्यासे धूप और खुले आसमान में लेटे रहने के कारण कई प्रभवितों का स्वास्थ्य बिगड़ गया। लेकिन निष्ठुर प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगा।पलकौहा, ढोड़न , कदवारा, मैनारी, सुकवाहा, खरयानी, वसुधा, कूपी , इमली चौक, घुंघरी, शाहपुरा , पाठापुर, बृजपुरा, भोरखुवां सहित बिजावर तहसील के 15 गांवों के प्रभावित सामाजिक कार्यकर्ता व आप नेता अमित भटनागर के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए, प्रभावित दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे, प्रभवितों का कहना था कि वह आखिरी साथ साथ अपने न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here