मध्यप्रदेश

कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, परीक्षा करवाने की मांग | Demonstration in the collectorate office, memorandum submitted to the Governor, demand for examination

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Barwani
  • Demonstration In The Collectorate Office, Memorandum Submitted To The Governor, Demand For Examination

बड़वानी21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बड़वानी जिला मुख्यालय पर नर्सिंग विद्यार्थी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में एसडीएम घनश्याम धनगर और तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

नर्सिंग छात्रा अवंतिका मंडलोई ने बताया कि मध्यप्रदेश में सत्र 2020-21 एवं 2021-22 में प्रवेशित विद्यार्थीयों की परीक्षा आज दिनांक तक नहीं हुई है। नर्सिंग विद्यार्थियों ने शासन के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश लेकर अपना अध्ययन एवं प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है। लेकिन परीक्षा न होने से हमारा कोर्स 2 वर्ष बढ़ गया है। जिससे हमें भविष्य में रोजगार के अवसरों में आयु सीमा की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

रितेश कुमावत ने बताया कि पिछले कुछ समय से देखने में आया है कि मध्यप्रदेश मेडिकल विश्वविद्यालय एवं म.प्र. नर्स रजिस्ट्रेशन कौंसिल शैक्षणिक सत्रों के कैलेन्डर समय का पालन नहीं कर पा रहे है। इसीलिए हम नर्सिंग विद्यार्थियों एवं नर्सिंग कॉलेजों के विषय में समाज एवं शासन प्रशासन के समक्ष भ्रामक व नकारात्मक छवि बनती जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज विश्व नर्सिंग दिवस है लेकिन हम नर्सिंग विद्यार्थियों के मन मे खुशी न होकर हमारे भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है। इसलिये हम विश्व नर्सिंग दिवस नहीं मना रहे है। हम नर्सिंग विद्यार्थियों ने कोरोनाकाल में जिला प्रशासन के आग्रह पर जान की परवाह किए बिना आल्टरनेट स्टाफ के रूप में कार्य किया है।

जिसके बदले मे कभी कुछ नहीं चाहा, लेकिन अब केवल इतना चाहते हैं कि हमारी परीक्षा हो जाए व परीक्षा के आधार पर योग्य पाए जाने पर हम विद्यार्थी अपनी योग्यतानुसार समाज को सेवा दे पाएं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!