KKR vs RR: युजवेंद्र चहल ने लगाया विकेटों का ‘चौका’, कोलकाता ने बनाए 149 रन | ipl 2023 KKR vs RR Kolkata Knight Riders set victory target of 150 runs for Rajasthan Royals at Eden Gardens

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals, Toss Updates: कोलकाता नाइटराइडर्स को राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।
Cricket
oi-Amit Kumar

KKR
vs
RR,
56th
Match,
Indian
Premier
League
2023:
कोलकाता
के
होम
ग्राउंड
ईडन
गार्डन
में
राजस्थान
रॉयल्स
ने
केकेआर
को
149
रनों
पर
रोक
दिया
है।
केकेआर
की
टीम
20
ओवर
में
8
विकेट
खोकर
149
रन
ही
बना
सकी।
राजस्थान
के
लिए
ट्रेंट
बोल्ट
और
युजवेंद्र
चहल
ने
कमाल
की
गेंदबाजी
की।
युजवेंद्र
चहल
ने
चार
ओवर
के
स्पेल
में
25
रन
देकर
चार
विकेट
झटकने
का
काम
किया।
केकेआर
की
खराब
शुरुआत:
टॉस
हारकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
उतरी
केकेआर
की
शुरुआत
खराब
रही।
पिछली
कुछ
पारियों
में
टीम
के
लिए
दमदार
प्रदर्शन
करने
वाले
जेसन
रॉय
इस
मैच
में
फ्लॉप
रहे।
राजस्थान
रॉयल्स
को
पहली
सफलता
ट्रेंट
बोल्ट
ने
दिलाई।
ट्रेंट
बोल्ट
ने
खतरनाक
जेसन
रॉय
को
सिर्फ
10
के
स्कोर
पर
पवेलियन
भेज
दिया।
वेंकटेश
अय्यर
ने
जड़ा
अर्धशतक:
वेंकटेश
अय्यर
तीसरे
नंबर
पर
बल्लेबाजी
करने
आए।
शुरुआत
में
उन्होंने
समय
लिया,
लेकिन
फिर
कई
चौके-छक्के
लगाए।
वेंकटेश
अय्यर
ने
39
गेंदों
में
अपना
अर्धशतक
पूरा
किया।
वेंकटेश
अय्यर
42
गेंदों
में
57
रन
बनाकर
युजवेंद्र
चहल
की
गेंद
पर
ट्रेंट
बोल्ट
को
अपना
कैच
थमा
बैठे।
रहमानुल्लाह
गुरबाज
भी
नहीं
चले:
केकेआर
के
लिए
रहमानुल्लाह
गुरबाज
भी
बड़ी
पारी
नहीं
खेल
सके।
लेकिन
वो
शुरू
के
ओवरों
में
तेज
गति
से
रन
बनाने
में
सफल
रहे।
ट्रेंट
बोल्ट
ने
जेसन
रॉय
के
बाद
रहमानुल्लाह
गुरबाज
का
विकेट
लेकर
केकेआर
को
बड़ा
झटका
दिया।
गुरबाज
12
गेंद
पर
18
रन
बनाकर
संदीप
शर्मा
को
कैच
थमा
बैठे।
कप्तान
राणा
ने
बनाए
22
रन:
केकेआर
के
कप्तान
नीतीश
राणा
ने
कुछ
बेहतरीन
शॉट
लगाने
का
काम
किया।
लेकिन
युजवेंद्र
चहल
ने
अपनी
फिरकी
के
जाल
में
नीतीश
राणा
को
फंसा
लिया।
चहल
की
गेंद
पर
नीतीश
ने
शिमरॉन
हेटमायर
को
कैच
थमा
दिया।
राणा
ने
17
गेंद
पर
22
रन
बनाए।
चहल
ने
रचा
इतिहास:
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
युजवेंद्र
चहल
ने
इतिहास
रच
दिया
है।
युजवेंद्र
चहल
आईपीएल
इतिहास
के
सबसे
अधिक
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाज
बन
गए
हैं।
ड्वेन
ब्रावो
के
नाम
आईपीएल
में
161
मैचों
में
183
विकेट
दर्ज
हैं।
ब्रावो
एक
इस
रिकॉर्ड
को
तोड़कर
चहल
ने
इतिहास
रच
दिया।
युजवेंद्र
चहल
के
नाम
अब
143
मैचों
में
21.60
के
औसत
से
187
विकेट
हो
गए
हैं।
रसेल
का
नहीं
चला
बल्ला:
राजस्थान
के
खिलाफ
आंद्रे
रसेल
भी
कुछ
खास
कमाल
नहीं
दिखा
सके।
केएम
आसिफ
की
गेंद
पर
आंद्रे
रसेल
ने
जोरदार
छक्का
लगाया।
लेकिन
अगले
ही
गेंद
पर
वह
रविचंद्रन
अश्विन
के
हाथों
कैच
आउट
हो
गए।
रसेल
ने
10
गेंद
पर
10
रन
बनाने
का
काम
किया।
IPL
2023:
धोनी
की
एक
सलाह
ने
रिंकू
को
बनाया
खतरनाक
फिनिशर,
बन
गए
KKR
के
नए
‘सिकंदर’
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
की
प्लेइंग
इलेवन:
रहमानुल्लाह
गुरबाज
(विकेटकीपर),
जेसन
रॉय,
वेंकटेश
अय्यर,
नीतीश
राणा
(कप्तान),
रिंकू
सिंह,
आंद्रे
रसेल,
सुनील
नरेन,
शार्दुल
ठाकुर,
अनूकुल
रॉय,
हर्षित
राणा,
वरुण
चक्रवर्ती।
राजस्थान
रॉयल्स
की
प्लेइंग
इलेवन:
यशस्वी
जायसवाल,
जोस
बटलर,
संजू
सैमसन
(कप्तान
और
विकेटकीपर),
जो
रूट,
ध्रुव
जुरेल,
शिमरोन
हेटमायर,
रविचंद्रन
अश्विन,
कुलदीप
सेन,
संदीप
शर्मा,
ट्रेंट
बोल्ट,
युजवेंद्र
चहल।
Recommended
Video

IPL
2023:
Shimron
Hetmyer
का
कैच
देखने
के
बाद
खुला
रह
जाएगा
मुंह,
किया
सभी
को
हैरान
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
ipl 2023 KKR vs RR Kolkata Knight Riders set victory target of 150 runs for Rajasthan Royals at Eden Gardens
Source link