Home मध्यप्रदेश 15 मई तक आवेदन मांगे, पुलिस और फौज में होगी भर्ती |...

15 मई तक आवेदन मांगे, पुलिस और फौज में होगी भर्ती | Applications sought till May 15, recruitment will be done in police and army

34
0

[ad_1]

बैतूल39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एससी और एसटी के युवाओं को पुलिस और फौज में भर्ती के लिए एक माह का प्रशिक्षण जिले के विभागीय क्रीड़ा परिसरों में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चयन पुलिस/फौज के लिए निर्धारित मापदण्ड के आधार पर चयन समिति गठित की गई है। इसके लिए 15 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

युवकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था बालक क्रीड़ा परिसर शाहपुर और युवतियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला मुख्यालय स्थित कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल में की गई है। पुरूष प्रशिक्षणार्थियों की संख्या बालक क्रीड़ा परिसर शाहपुर हेतु 26 एवं महिला प्रशिक्षणार्थियों की संख्या कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल हेतु 40-40 के दो बैच कुल 80 निर्धारित की गई है। सेना के रिटायर अधिकारी, पीटीआई, विषय शिक्षकों के द्वारा शारीरिक एवं सैद्धांतिक परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ऐसे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियां जो पुलिस एवं फौज में भर्ती होना चाहते हैं, जो पुलिस एवं फौज में भर्ती के निर्धारित मापदण्ड की अर्हतायें पूर्ण करते हैं, ऐसे अभ्यर्थी 15 मई 2023 तक प्रशिक्षण हेतु अपना आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल एवं संबंधित क्रीड़ा परिसर में जमा कर सकते हैं। इस दौरान शासकीय अवकाश दिवस में भी आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे। प्रशिक्षण अवधि में आवास, भोजन, टीशर्ट, नेकर, टै्रकसूट, जूते अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here