स्पोर्ट्स/फिल्मी

Afg vs SL ODI Schedule: अफगानिस्तान और श्रीलंका टक्कर को तैयार, जानें शेड्यूल और संभावित टीम | Afghanistan vs Sri Lanka Schedule 2023 Schedule Match Timings Venue Details

Afghanistan to tour Sri Lanka: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच अगले महीने वनडे सीरीज खेला जाना है। जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Afghanistan vs Sri Lanka


Afghanistan
vs
Sri
Lanka
odi
series
2023:

अफगानिस्तान
और
श्रीलंका
के
बीच
वनडे
सीरीज
खेला
जाना
है।
अफगानिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
ने
इस
बात
की
पुष्टि
कर
दी
है।
अगले
महीने
दोनों
देशों
के
बीच
तीन
मैच
2,
4
और
7
जून
को
खेले
जाएंगे।
अफगानिस्तान
और
श्रीलंका
के
बीच
यह
वनडे
सीरीज
वर्ल्ड
कप
के
लिहाज
से
भी
काफी
अहम
है।


दोनों
टीमों
को
होगा
फायदा
:
अफगानिस्तान
और
श्रीलंका
दोनों
ही
टीमों
को
इस
सीरीज
से
काफी
फायदा
मिलने
की
उम्मीद
है।
एशिया
कप
2023
और
आईसीसी
क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
2023
की
तैयारी
में
मदद
करेगी।
इस
साल
भारत
में
वनडे
वर्ल्ड
कप
का
आयोजन
किया
जाएगा।
लिहाजा
दोनों
टीमों
की
कोशिश
इस
सीरीज
को
अपने
नाम
कर
लय
हासिल
करने
की
होगी।


शानदार
रहा
था
पिछला
दौरा:

एसीबी
के
सीईओ
नसीब
खान
ने
इस
सीरीज
को
लेकर
कहा
कि
श्रीलंका
का
हमारा
पिछला
दौरा
शानदार
रहा
था।
हम
इस
बार
भी
कुछ
बेहतरीन
मुकाबलों
की
उम्मीद
कर
रहे
हैं।
अफगानिस्तान
ने
आखिरी
बार
श्रीलंका
का
दौरा
साल
2022
में
किया
था।
जहां
दोनों
टीमों
ने
एक-एक
जीतकर
सीरीज
को
बराबरी
पर
समाप्त
किया
था।


जानिए
कब
और
कहां
होंगे
मुकाबले

पहला
वनडे

2
जून,
2023
(एमआरआईसीएस,
हंबनटोटा)
दूसरा
वनडे-
4
जून,
2023
(एमआरआईसीएस,
हंबनटोटा)
तीसरा
वनडे-
7
जून,
2023
(एमआरआईसीएस,
हंबनटोटा)


श्रीलंका
की
संभावित
वनडे
टीम:

दासुन
शनाका
(कप्तान),
पथुम
निसंका,
नुवैंदु
फर्नांडो,
कुसल
मेंडिस
(विकेटकीपर,
उपकप्तान),
एंजेलो
मैथ्यूज,
चरिथ
असलंका,
सदीरा
समरविक्रमा,
धनंजय
डिसिल्वा,
सहन
अराचचिगे,
वनिन्दु
हसरंगा,
दुनिथ
वेललागे,
महीश
तीक्ष्णा,
कसुन
रंजिथा,
लहिरू
कुमारा
,
प्रमोद
मधुशान,
दिलशान
मदुशंका,
चमिका
करुणारत्ने,
मथिशा
पथिराना।

दामाद केएल राहुल के चोटिल होने पर छलका सुनील शेट्टी का दर्द, WTC से बाहर होने पर कही यह बातदामाद
केएल
राहुल
के
चोटिल
होने
पर
छलका
सुनील
शेट्टी
का
दर्द,
WTC
से
बाहर
होने
पर
कही
यह
बात


अफगानिस्तान
की
संभावित
वनडे
टीम:

राशिद
खान
(कप्‍तान),
रहमानउल्‍लाह
गुरबाज,
इब्राहिम
जदरान,
उस्‍मान
घानी,
सेदीकुल्‍लाह
अटल,
नजीबुल्‍लाह
जदरान,
अफसर
जजई,
करीम
जन्‍नत,
मोहम्‍मद
नबी,
अजममुल्‍लाह
ओमारजई,
गुलाबदीन
नईब,
शराफुद्दीन
अशरफ,
नूर
अहमद,
मुजीब
उर
रहमान,
फरीद
अहमद,
फजल
हक
फारूकी
और
नवीन
उल
हक।

Recommended
Video

IPL
2023:
Nitish
Rana
पर
लगा
जुर्माना,
पंजाब
के
खिलाफ
मैच
में
की
ये
गलती
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Afghanistan vs Sri Lanka Schedule 2023 Schedule Match Timings Venue Details


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!