Home मध्यप्रदेश Manipur Clash:हिंसा में फंसे 30 विद्यार्थियों को पंधाना विधायक ने की एयरलिफ्ट...

Manipur Clash:हिंसा में फंसे 30 विद्यार्थियों को पंधाना विधायक ने की एयरलिफ्ट कराने की मांग, Cm को लिखा पत्र – Pandhana Mla Demands Airlift Of 30 Students Of Madhya Pradesh Trapped In Manipur Clash

14
0

[ad_1]

Pandhana MLA demands airlift of 30 students of Madhya Pradesh trapped in Manipur Clash

राम दंगोरे, पंधाना विधायक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मणिपुर में पिछले कुछ दिनों से हिंसा और उन्माद अपने चरम पर है। राज्य के लगभग 10 जिले पूरी तरह से हिंसा की चपेट में हैं और आधिकारिक रूप से अब तक राज्य में हुए उपद्रव के कारण करीब 54 लोगों की जान जा चुकी है। मणिपुर की राजधानी इंफाल में मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के तीन विद्यार्थियों सहित प्रदेश अन्य जिलों के लगभग 30 विद्यार्थियों के फंसे होने की खबरें आ रही हैं, जिन्हें एअरलिफ्ट कर रेस्क्यू कराने के लिए बीजेपी विधायक राम दंगोरे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है।

खंडवा की पंधाना विधानसभा से विधायक और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राम दांगोरे ने शनिवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मणिपुर की राजधानी इंफाल में फंसे प्रदेश के लगभग 30 विद्यार्थियों को एअरलिफ्ट कराने की मांग की, जिसमें खंडवा जिले के तीन छात्र शशिभान तिवारी, हर्ष राव और शिवम राय शामिल हैं। विधायक ने बीती रात पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय मेल किया है। वह आज रविवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री से टेलिफोनिक चर्चा करेंगे।

विधायक दंगोरे ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा कि, “मणिपुर में चल रहे उपद्रव तथा उन्माद के लगातार बढ़ने के चलते वहां पर फोन तथा इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई है और भारतीय सेना को तैनात कर दिया गया है । इम्फाल के एनएसयू विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश के लगभग 30 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें खंडवा के तीन विद्यार्थी शामिल हैं। मणिपुर राज्य में दंगे के हालात निर्मित होने के बाद स्थितियां अनियंत्रित हो गई हैं, जिसके कारण मेघालय, नागालैंड, मणिपुर सरकार ने अपने राज्य के छात्रों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अतः आपसे आग्रह है कि खंडवा सहित मध्यप्रदेश के अन्य विद्यार्थियों को एअरलिफ्ट करवाकर रेस्क्यू कर वापस मध्यप्रदेश लाये जाने का अनुरोध है।”

इधर बीच बीजेपी प्रवक्ता सुनील जैन ने विधायक दांगोरे का एक वीडियो बयान भी जारी करते हुए बताया कि मणिपुर के इंफाल में इन दिनों उपद्रव चल रहा है। विधायक राम दांगोरे के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय मेल किया गया है। सुनील जैन के अनुसार पत्र मेल करने के साथ ही विधायक दांगोरे ने मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार देर रात टेलिफोनिक चर्चा भी की है। साथ ही रविवार को मुख्यमंत्री से भी प्रदेश के विद्यार्थियों को लाने के प्रयास करने से सम्बन्धित चर्चा होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here