CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के मैच जिताऊ बल्लेबाज तिलक वर्मा क्यों हैं टीम से बाहर, जानें यह बड़ी वजह | IPL 2023 CSK vs MI Why Tilak Varma is out of Mumbai Indians playing 11

तिलक वर्मा पिछले कुछ समय से मुंबई के लिए लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। पिछले मैच में ही उन्होंने गेम समाप्त किया था।
Cricket
oi-Naveen Sharma

CSK
vs
MI:
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
चेज
करने
के
लिए
फील्डिंग
चुनी।
बारिश
की
संभावना
के
कारण
भी
यह
निर्णय
लिया
गया।
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
में
एक
बड़ा
बदलाव
देखने
को
मिला।
इसके
बारे
में
किसी
ने
सोचा
नहीं
होगा।
पिछले
कुछ
मैचों
में
टीम
के
लिए
लगातार
रन
बना
रहे
तिलक
वर्मा
को
प्लेइंग
इलेवन
से
बाहर
करते
हुए
ट्रिस्टन
स्टब्स
को
टीम
में
शामिल
किया
गया।
कप्तान
रोहित
शर्मा
ने
तिलक
वर्मा
को
बाहर
करने
का
कारण
भी
बताया।
रोहित
शर्मा
ने
तिलक
वर्मा
की
तबियत
ठीक
नहीं
होने
की
बात
कही।
उन्होंने
कहा
कि
तबियत
ठीक
नहीं
होने
के
कारण
तिलक
वर्मा
टीम
में
नहीं
हैं
और
उनकी
जगह
ट्रिस्टन
स्टब्स
को
शामिल
किया
गया
है।
दिल्ली
कैपिटल्स
को
लगा
तगड़ा
झटका,
आईपीएल
छोड़कर
वापस
लौटे
एनरिक
नार्जे
गौरतलब
है
कि
तिलक
वर्मा
ने
इस
सीजन
लगातार
मुंबई
इंडियंस
के
लिए
बेहतरीन
प्रदर्शन
किया
है।
राजस्थान
रॉयल्स
और
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
लगातार
पिछले
दो
मैचों
में
वह
नाबाद
लौटे
थे।
गेम
फिनिश
करने
का
इरादा
लेकर
मैदान
पर
जाने
वाले
वर्मा
जीत
दिलाकर
ही
वापस
आये।
आईपीएल
में
इस
सीजन
उनका
सर्वाधिक
स्कोर
नाबाद
84
रन
है,
जो
आरसीबी
के
खिलाफ
बनाया
था।
इसके
अलावा
तीन
बार
वह
30
से
ऊपर
का
स्कोर
बनाने
में
सफल
रहे
हैं।
पिछले
मैच
में
उन्होंने
नाबाद
26
और
इससे
पहले
राजस्थान
के
खिलाफ
नाबाद
29
रनों
की
पारी
खेली
थी।
इस
तरह
वह
धाकड़
फॉर्म
में
चल
रहे
हैं।
Recommended
Video

IPL
2023:
Trent
Boult
की
गेंद
Cameraman
को
लगी,
मैच
के
बाद
मिलने
पहुंचे
Rashid
Khan
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 CSK vs MI Why Tilak Varma is out of Mumbai Indians playing 11
Source link