RR vs GT: गुजरात के स्पिनरों की मास्टर क्लास में फेल हुए राजस्थान की बैटिंग, 118 रनों पर ढेर हुई टीम | IPL 2023 RR vs GT Match: Rajasthan Royals Innings Highlight in Hindi

RR vs GT Match Live Score in Hindi: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की खातिरदारी गुजरात टाइटंस ने कर दी है। मेजबान टीम जीटी के स्पिनरों का मुकाबला बिल्कुल भी नहीं कर पाई और ढेर हो गई।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
RR
vs
GT
Match:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
में
आज
5
मई
को
राजस्थान
रॉयल्स
की
टीम
के
लिए
अपने
होम
ग्राउंड
सवाई
मानसिंह
स्टेडियम
में
गुजरात
टाइटंस
से
खिलाफ
मुकाबला
काफी
कड़ा
साबित
हुआ।
राजस्थान
रॉयल्स
की
टीम
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
17.5
ओवर
में
118
रनों
पर
ढेर
हो
गई।
इस
मुकाबले
से
पहले
राजस्थान
रॉयल्स
ने
9
में
से
5
मैच
जीते
थे
और
सीजन
में
जिस
तरह
की
उनकी
शुरुआती
हुई
थी
वैसी
लय
अब
दिखाई
नहीं
दे
रही
है।
ऐसा
लगता
है
राजस्थान
की
टीम
के
लिए
खतरे
की
घंटी
धीरे-धीरे
बजनी
शुरुआत
हो
रही
है।
पारी
का
टर्निंग
प्वाइंट-
इस
मुकाबले
में
भी
जॉस
बटलर
एक
बार
फिर
विफल
रहे
जो
राजस्थान
रॉयल्स
के
हालिया
संघर्ष
का
सबसे
मुख्य
कारण
है।
जोस
केवल
8
रन
बना
पाए
और
उनको
हार्दिक
पांड्या
ने
आउट
कर
दिया।
रही-सही
कसर
यशस्वी
जायसवाल
के
बेफिजूल
रन
आउट
ने
पूरी
कर
दी
जो
कप्तान
संजू
सैमसन
के
साथ
तालमेल
में
कमी
के
चलते
हुआ
था।
इसे
पारी
का
टर्निंग
प्वाइंट
कहना
गलत
नहीं
होगा
क्योंकि
जायसवाल
बहुत
ही
जबरदस्त
फॉर्म
में
थे
और
इस
बार
11
गेंदों
पर
केवल
14
रन
बनाकर
चलते
बने।
कप्तान
के
जाते
ही
बिखरी
टीम-
संजू
सैमसन
आमतौर
पर
गुजरात
के
गेंदबाजों
के
खिलाफ
रन
बनाते
हैं
और
उन्होंने
वैसी
ही
लय
दिखाई
लेकिन
जब
यह
खिलाड़ी
20
गेंद
पर
30
रन
की
बढ़िया
पारी
खेलकर
जोशुआ
लिटिल
का
शिकार
हुआ
तो
राजस्थान
की
टीम
ने
ताश
के
पत्तों
की
तरह
अपने
विकेट
को
गिरते
हुए
देखा।
इसके
तुरंत
बाद
रविचंद्रन
अश्विन
राशिद
खान
के
शिकार
हुए।
अफगानिस्तान
के
इस
मास्टर
स्पिनर
ने
रियान
पराग
को
भी
चलता
कर
दिया
और
69
रनों
पर
आरआर
की
आधी
टीम
आउट
हो
चुकी
थी।
अहमद
का
नूर-
दूसरे
छोर
पर
नूर
अहमद
अपना
नूर
बिखेर
रहे
थे
जिन्होंने
देवदत्त
पडिक्कल
को
12
रनों
के
स्कोर
पर
एक
सीधी
गेंद
पर
बोल्ड
किया।
फिर
ध्रुव
जुरेल
को
भी
नूर
अहमद
ने
एलबीडब्ल्यू
आउट
कर
दिया।
तुरंत
बाद
ही
राजस्थान
की
एकमात्र
उम्मीद
सिमरोन
हेटमायर
भी
राशिद
खान
के
की
गेंद
पर
एलबीडब्ल्यू
हो
गए।
इसके
बाद
ट्रेंट
बोल्ट
ने
11
गेंदों
पर
15
रन
बनाकर
कुछ
स्कोर
आगे
बढ़ाया
लेकिन
राजस्थान
की
पारी
17.5
ओवर
में
118
रनों
पर
ढेर
हो
गई।
कमाल
की
गेंदबाजी-
गेंदबाजी
में
मोहित
शर्मा
को
छोड़कर
सबको
विकेट
मिला
जहां
राशिद
खान
ने
चार
ओवर
में
14
रन
देकर
3
विकेट
लिए।
नूर
अहमद
को
दो
विकेट
मिले।
शमी,
हार्दिक
और
लिटिल
को
1-1
विकेट
मिला।
Recommended
Video

IPL
2023:
Hardik
Pandya
ने
दिखाई
चालाकी,
Jos
Buttler
को
आउट
करने
के
लिए
चली
ये
चाल
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 RR vs GT Match: Rajasthan Royals Innings Highlight in Hindi
Source link